IAS Savin Bansal देहरादून डीएम सविन बंसल का एक्शन शुरू हो गया है। नए अंदाज़ में आगाज़ करते हुए डीएम साहेब सुबह साढ़े नौ बजे अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन पर लग कर अपना ओपीडी पर्चा बनाया और ओपीडी की व्यवस्थाओं को परखा। इसी तरह निरीक्षण करते हुए उन्होंने चिकित्सालय में लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को डीएम के अस्पताल में होने की भनक लगी आनन-फानन में अधिकारी चिकित्सालय पहुंचे.
डीएम सविन ने सफाई न होने पर जताई नाराजगी IAS Savin Bansal
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मानक के अनुरूप चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखने और साफ़ पानी की उपलब्धता करने के निर्देश दिए. डीएम ने अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदरों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सीएमएस को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में दवाई के कांउटर बढाए जाएं और ओपीडी में चिकित्सकों के डिस्पले साईनेज व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए.
जनता के बीच पहुंचे और मरीजों से जाना हाल
डीएम ने चिकित्सालय में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, सुविधाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया. इसके साथ ही वार्डो में भर्ती मरीजों से उनका हाल जान फीडबैक लिया. डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चिकित्सकों की उपस्थिति और दवा दिए जाने की जानकारी ली. डीएम ने वहां मौजूद स्टाफ से भी उनकी समस्या पूछी. डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिए कि चिकित्सालय व्यवस्थाओं को निरंतर मॉनिटिरिगं करते हुए उसमें सुधार किया जाए. इसके साथ ही आशा हेल्पलाईन डेस्क पर नियमित रूप से कर्मियों की उपस्थिति बनाये रखने के लिए निर्देशित किया.