Ias transfer धामी सरकार में एक और बम्पर तबादला लिस्ट बाहर आ गयी है….लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कई IAS और PCS इस बार फेरबदल में शामिल होंगे लिहाजा देहरादून से लेकर अल्मोड़ा तक ये बदलाव दिखाई दिया है जिसमें कई IAS अफसरों के विभागों में बदलाव और जिलों में नयी तैनाती की गई है….
देखिए तबादले की पूरी लिस्ट IAS Transfer

आईएएस अफसरों के तबादलों में जहां अनुभवी रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त खाद्य बनाया गया है तो वहीँ HRDA के VC अंशुल सिंह को अल्मोड़ा डीएम बनाया गया है…..देहरादून के ADM जय भारत सिंह को CDO बनाया गया है तो वहीँ IAS सोनीका HRDA की नयी VC होंगी

