Illegal Mining Uttarakhand अवैध खनन से नदियों की जान निकलती जा रही है, अब नदियों पर बने महत्वपूर्ण पुलों की भी शामत आने लगी है. कोटद्वार की नदियों में हुए बेतहाशा खनन के चलते नदियों पर बने पुलों की नींव खोखली हो चुकी है, जिससे पुल कभी भी गिर सकते हैं| वक्त रहते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है ऋतू खंडूड़ी , स्पीकर उत्तराखंड
Illegal Mining Uttarakhand किसी भी प्रकार के खनन पर रोक लगा दी जाए

- Illegal Mining Uttarakhand एक तरफ है अवैध भर्तियों की जांच की टेंशन , दूसरी तरफ है सच्चाई को जनता के सामने रखने की ज़िम्मेदारी , इसके बीच है एक स्थानीय विधायक के तौर पर अपने कर्तव्यों को निभाने की शपथ , यही वजह है कि आज कोटद्वार विधायक और स्पीकर ऋतू भूषण खंडूड़ी ने अधिकारीयों के पेंच कसते कसते कई बड़ी सच्चाई भी कह डाली। दरअसल कोटद्वार में नदियों में होने वाले खनन के कारण विगत दिनों सुखरौ नदी पर बने पुल के एक पिलर धंस जाने से पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने नदियों में हो रहे अवैध खनन को गंभीरता से लिया है जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नदियों में किसी भी प्रकार के खनन पर रोक लगा दी जाए| यदि अवैध खनन करते हुए कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है एवं विभागीय कर्मियों की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Illegal Mining Uttarakhand विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन, वन विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन सहित वन विभाग को नदियों पर सभी प्रकार के खनन को रोकने के सख्त निर्देश दिए साथ ही अवैध खनन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही | विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नदियों पर हो रहे खनन के कारण पुलों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति लगातार बनी हुई है, किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए पुलों के समीप सभी प्रकार के खनन पर रोक लगा दी जाए | इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नदियों के किनारे छापेमारी अभियान को तेजी से चलाए जाने की बात कही है |

- Illegal Mining Uttarakhand अब देखना होगा कि अवैध खनन को लेकर विधान सभा स्पीकर की ये तल्ख़ टिप्पणियों का अफसरों पर कितना असर पड़ेगा लेकिन सरकार और खनन विभाग की छवि पर एक तरीके से बेबाकी से स्थानीय जन प्रतिनिधि के नाते विधायक ऋतू खंडूड़ी ने तो अपना गुस्से और नज़रिये का इज़हार कर ही दिया है।
नैतिकता पर इस्तीफा ! दबाव में कुर्सी https://shininguttarakhandnews.com/action-on-corruption-dhami/
canadian pharmacy
http://expresscanadapharm.com/# canadian pharmacy ed medications
escrow pharmacy canada