Indore Couple Rain Dance इंदौर का एक कपल रिमझिम बारिश में रोड पर रोमांटिक डांस करते हुए दिखा. एक दूसरे का हाथ पकड़ कर और बाहों में बाहें डालकर कपल के डांस को लोगों ने कैमरे में कैद कर किया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Indore Couple Rain Dance लोगों ने दी अपनी-अपनी राय

Indore Couple Rain Dance एमपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. इंदौर के सुहाने मौसम में तेज बारिश के बीच एक कपल का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर कर वीडियो में प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Indore Couple Rain Dance बता दें कि इंदौर में लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में इंदौर के भवर कुआं क्षेत्र में बीआरटीएस इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां रिमझिम बरसात के दौरान कपल रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बारिश में सड़क पर ही एक दूसरे का हाथ पकड़ कर और बाहों में बाहें डाल कर डांस कर रहे हैं.

Indore Couple Rain Dance ऐसे में रिमझिम बारिश के दौरान सड़क पर ही कपल द्वारा किए गए इस रोमांटिक डांस को लेकर सभी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कपल के द्वारा किए गए डांस और उनके डांस मूव की तारीफ करते हुए नजर आए. वहीं बहुत से लोग इस वायरल रोमांटिक डांस को लेकर कपल को ट्रोल कर रहे हैं.
पति कान खोल सुने पत्नी पर हाईकोर्ट का ये फ़ैसला https://shininguttarakhandnews.com/highcourt-on-wife-rights/