indresh hospital initative एक तरफ मंहगी दवाएं , दूसरी तरफ मोटी फीस लेकर इलाज दे रहे डॉक्टर्स और बीच में परेशान मरीज़ … इस बेहद मुश्किल वक़्त में अगर फ्री इलाज़ , और रजिस्ट्रेशन के साथ डिस्काउंट मिल जाए तो कहीं न कहीं इन परेशां मरीज़ों को बड़ी राहत होगी। इसी मानवीय पहल को किया है उत्तराखंड के लोकप्रिय इंद्रेश हॉस्पिटल ने , कैसे मिलेगा फायदा और कब से होगा फ्री इलाज़ का नियम लागू पढ़िए इस खबर में –
यूपी , हिमाचल के आयुष्मान कार्ड भी स्वीकार्य indresh hospital initiative

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन की ओर से मरीजों को सोमवार से निःशुल्क ओपीड़ी सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके अन्तर्गत 4 दिसम्बर सोमवार से मरीजों को निःशुल्क पंजीकरण एवम् चिकित्सकीय परामर्श का लाभ मिलेगा। जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को अस्पताल के नियमानुसार 50 प्रतिशत का डिस्कांट भी दिया जाएगा। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने दी।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने बताया कि मेडिसिन विभाग, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी विभाग, हड्डी रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, त्वचा रोग विभाग, शिशु एवम् बाल रोग, मनोरोग विभाग और छाती एवम् श्वास रोग विभाग में आने वाले सभी मरीज निःशुल्क ओपीडी कार्ड बनवा पाएंगे। प्रसव के लिए आने वाली आयुष्मान कार्ड धारक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क डिलीवरी की सुविधा भी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मिलेगी। ख़ास बात ये भी है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के आयुष्मान कार्ड भी स्वीकार्य हैं।
कैबिनेट विस्तार फ़िलहाल नहीं ! ये है एजेंडा https://shininguttarakhandnews.com/modi-dhami-meeting/