देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट
Indresh Hospital Physiotherapy देहरादून में स्थापित और उत्तराखंड का ख्यातिप्राप्त महंत इंद्रेश हॉस्पिटल अपनी सामाजिक और मानवीय खूबियों की वजह से हमेशा आगे रहता है। यही वजह है कि यहाँ के स्टाफ , स्टूडेंट्स और फैकल्टी अक्सर रचनात्मकता के साथ समाज को सन्देश भी दते हैं जिसका फायदा समाज की जन चेतना पर पड़ता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से वल्र्ड फिजियोथैरेपी दिवस पर बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किये गए
फिजियोथेरेपी स्टाफ ने मनाया ख़ास दिन Indresh Hospital Physiotherapy

फिजियोथेरेपी के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी और स्कूल ऑफ़ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज़ की डीन डाॅ कृति सिंह व फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ नीरज कुमार ने किया।
फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ नीरज कुमार ने कहा कि आज के दौर में फिजियोथैरेपी का पेशा कई मामलों में बिना दवा उपचार का बेहतर विकल्प बन गया है। जैसे गठिया, हड्यिों का दर्द, खेल कूद के दौरान लगने वाले चोटें, न्यूरोलाॅजिकल समस्याओं के उपचार, काॅर्डियोलाॅजी बीमारियों के उपचार के बाद का उपचार, सड़क दुर्घटनाओं में लगी चोटों को उबारने में फिजियोथैरेपी उपचार बहुत बेहद परिणाम दे रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ शारदा शर्मा, डाॅ अनिरबन पात्रा, डाॅ समा परवीन, डाॅ सुरभी थपलियाल, डाॅ तब्बस्सुम, डाॅ संदीप कुमार, डाॅ आकांक्षा सुमन, डाॅ जयदेव पनवार का विशेष सहयोग रहा।
हिमालय हमारा भविष्य और विरासत – मुख्यमंत्री https://shininguttarakhandnews.com/himalaya-diwas-dhami/