Instagram Alert हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम अकाउंट्स का डेटा लीक हो गया है। यूजर्स को बिना रिक्वेस्ट किए पासवर्ड रीसेट ईमेल मिल रहे हैं, जिसे साइबर एक्सपर्ट्स अकाउंट हैकिंग का प्रयास बता रहे हैं। ये ईमेल असली लगते हैं, जिससे यूजर्स आसानी से गुमराह हो सकते हैं। ऐसे मैसेज मिलने पर सावधानी बरतें और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें।
इंस्टाग्राम अकाउंट्स का डेटा लीक, न करें ये गलती Instagram Alert

अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान रहें! हालिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि लगभग 17.5 मिलियन यानी लगभग 1 करोड़ 75 लाख इंस्टाग्राम अकाउंट्सका डेटा लीक हो गया है। इस डेटा लीक के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स को अपना पासवर्ड रीसेट करने से जुड़े ईमेल और नोटिफिकेशन्स मिल रहे हैं। अगर आपको बिना रिक्वेस्ट किए ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो तुरंत सावधान हो जाएं।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार यह सीधे अकाउंट हैकिंग से जुड़ा है, जहां यूजर्स को गुमराह करके उनके अकाउंट्स पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। खास बात यह है कि इन मामलों में भेजे जा रहे ईमेल पूरी तरह से असली लगते हैं और इंस्टाग्राम की ऑफिशियल ID से आते हैं, जिससे यूजर्स आसानी से इस जाल में फंस जाते हैं। आइए इस मामले के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

पहले समझिए क्या है पासवर्ड रीसेट अटैक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BreachForums नाम के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 17.5 मिलियन इंस्टाग्राम अकाउंट का डेटा उपलब्ध है। इसके बाद हैकर्स ने एक नया तरीका अपनाया है, जिसे पासवर्ड रीसेट अटैक कहा जा रहा है। इस तरीके में हैकर्स सीधे आपके अकाउंट का पासवर्ड बदलने की कोशिश नहीं करते, बल्कि इंस्टाग्राम के जरिए पासवर्ड रीसेट रिक्वेस्ट भेजते हैं।
जब यूजर्स को यह ईमेल मिलता है, तो वे गलती से इसे इंस्टाग्राम का असली सिक्योरिटी अलर्ट समझ लेते हैं और रीसेट पासवर्ड लिंक पर क्लिक कर देते हैं। इस एक गलती से अकाउंट खतरे में पड़ जाता है और कई मामलों में हैकर्स अकाउंट पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते हैं।

ऐसा ईमेल आए तो क्या करें और अकाउंट कैसे रखें सेफ?
अगर आपने खुद पासवर्ड बदलने का रिक्वेस्ट नहीं सेंड की है, तो इस ईमेल को इग्नोर करना ही बेहतर है। आप अपने अकाउंट को और भी सेफ बनाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) भी चालू कर सकते हैं। इस फीचर के चालू होने पर अगर किसी हैकर को आपका पासवर्ड मिल भी जाता है तो भी उसे आपके अकाउंट में लॉग-इन करने से पहले एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी चेक पास करना होगा।

