Parents on instagram सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज़ आजकल यूथ के लिए एक बिमारी सी हो गयी है। कहीं भी रहे नज़र एफबी व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम पर अपडेट की रहती है। इससे पैरेंट्स को उनकी पढाई स्वाभाव , आदतों और डेली रूटीन के रूप में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है और कभी कभी सख्ती भी करनी पड़ती है। लेकिन अब भारत में इंस्टाग्राम का उपयोग करने वाले किशोरों की गतिविधियों पर उनके माता-पिता नजर रख सकेंगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म संचालित करने वाली कंपनी मेटा ने ‘इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स’ सुविधा को भारत में लॉन्च कर दिया है।
किशोरों के लिए बनाया गया है ये फीचर instagram teen account
इस फीचर को खासतौर पर किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह गलत कंटेंट और गलत मैसेजिंग जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करेगा। इंस्टाग्राम के टीन अकाउंट्स में अनचाहे या गलत लोगों से इंटरेक्शन नहीं होगा, बच्चों की प्राइवेसी सेटिंग्स बढ़ेगी, पेरेंट्स अपने बच्चों के अकाउंट और एक्टिविटीज़ पर नज़र रख पाएंगे और टीनएजर्स को एक सोशल मीडिया पर एक सुरक्षित अनुभव मिलेगा. मेटा के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार टीन अकाउंट्स के निम्नलिखित फायदे होंगे:
प्राइवेट अकाउंट: टीन अकाउंट अपने-आप ही प्राइवेट में सेट होगा. इसका मतलब है कि उन्हें नए फॉलोअर्स को एप्रुव करना होगा और नॉन-फॉलोअर्स ना ही बच्चों से इंटरेक्ट कर पाएंगे और ना ही उनके कंटेंट देख पाएंगे. यह फीचर 16 साल से कम उम्र वाले मौजूदा और नए, दोनों यूज़र्स पर लागू होगा. इसके अलावा 18 साल से कम उम्र वाले यूज़र्स पर भी साइनिंग-अप करने पर यह फीचर काम करेगा.
मैसेंजिंग रिस्ट्रिक्शन: टीन्स अकाउंट के मैसेंजिंग फीचर में काफी स्ट्रिक्स सेटिंग्स लगी हुई होगा, जिसके जरिए वो सिर्फ उन्हीं के मैसेज पा सकेंगे, जिन्हें वो जानते हैं और जिनको उन्होंने फॉलो किया हुआ है.
सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल: टीन्स के अकाउंट में ऑटोमैटिकली ही मोस्ट रिस्ट्रिक्टिव सेटिंग सेट होगी, जिसके जरिए उनके अकाउंट पर सेंसिटिव कंटेंट दिखाई नहीं देंगे.
माता-पिता की अनुमति आवश्यक
‘इंस्टाग्राम टीन अकाउंट’ फीचर के तहत सेटिंग्स में किसी भी बदलाव के लिए माता-पिता की अनुमति आवश्यक होगी। माता-पिता 16 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए बदलावों को मंजूरी दे सकते हैं, हाल ही में जुड़े संपर्कों की निगरानी कर सकते हैं, स्क्रीन पर बिताए जाने वाले समय की सीमा निर्धारित कर सकते हैं और कुछ विशेष समय के लिए ऐप के उपयोग को प्रतिबंधित कर सकते हैं। यह फीचर माता-पिता की प्रमुख चिंताओं को दूर करने का प्रयास करता है, जैसे उनके बच्चे ऑनलाइन किन लोगों से बातचीत कर रहे हैं, वे किस प्रकार के कंटेंट के संपर्क में आ रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर अपना समय कैसे प्रबंधित कर रहे हैं।इसके अलावा, 16 साल से कम उम्र के सभी नए यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे। यानी कोई भी उपयोगकर्ता बिना अनुमति के उन्हें फॉलो नहीं कर सकेगा और उनके कंटेंट तक पहुंच नहीं पाएगा।