देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

IPS Ajay Singh उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जहां अपराधियों , भू माफिया और ड्रग्स माफिया की आए दिन धरपकड़ बड़े तादाद में होती है। सरकार की एक तैनाती से उनकी रातों की नींद उड़ाने आ गया है लौटकर उत्तराखंड पुलिस का रियल लाइफ सिंघम जी हां उत्तराखंड पुलिस के धाकड़ कप्तान माने जाने वाले आईपीएस अजय सिंह एक बार फिर देहरादून लौट आए हैं और इस बार कंधे पर होगी एसएसपी की काँटों भरी ज़िम्मेदारी
सीएम धामी के भरोसे पर खरे उतरेंगे एसएसपी अजय सिंह IPS Ajay Singh

लेकिन एसएसपी अजय सिंह की कार्यशैली और अंदाज़ ए पुलिसिंग को जानने वाले उम्मीद जता रहे हैं कि उनकी धमक और शार्प एक्शन एक बार फिर देहरादून के लोगों के भरोसे पर खरी उतरेगी। आपको याद होगा देहरादून में एसपी सिटी और साइबर / एसटीएफ चीफ जैसे अहम जिम्मेदारियां को निभाते हुए आईपीएस अजय सिंह ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े गैंग और माफिया को बेनकाब किया था इसलिए कहा जा रहा है कि हरिद्वार से देहरादून लौटने पर उन माफियाओं और सामाजिक तत्वों की शामत आना तय है जो प्रदेश की शांति सुरक्षा और कानून को ठेंगा दिखाते हैं

शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ संपादक अनीता तिवारी से बात करते हुए आईपीएस अजय सिंह कहते हैं की उत्तराखंड सरकार के विजन और मिशन को आगे बढ़ाना है , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स और क्राइम फ्री स्टेट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए माफिया को प्रदेश के बाहर ही धकेलना होगा।

इसके पहले हरिद्वार में अपनी टीम के साथ आईपीएस अजय सिंह ने जिस तेजी के साथ क्राइम कंट्रोल कर आपराधिक मामलों का खुलासा करने , ड्रग्स माफिया और खनन माफिया पर शिकंजा कसने में शानदार कामयाबी हासिल की थी

वहीँ वजह बनी कि अब धामी सरकार ने उन्हें इनाम के तौर पर राजधानी को क्राइम फ्री बनाने का सौंपा है।
उत्तराखंड से भागेंगे झोलाछाप डॉक्टर्स – सचिव राजेश कुमार का डंडा तैयार https://shininguttarakhandnews.com/health-secratory-uttarakhand-2/