Juice Seller Video सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं। जिन्हें देख लोग दंग रह जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक जूस सेलर गिलास से करतब दिखाता नजर आ रहा है। राजस्थानी लोक गायक हेमराज गोयल ने इस वीडियो को शेयर किया है।
इस तरह किए करतब Juice Seller Video
इसमें दिखाया गया है कि एक लड़का पहले जूस भरे गिलास को दूसरे गिलास से ढंकता है, फिर उसे चम्मच से बजाकर करतब दिखाने लगता है। गिलास को ऊपर-नीचे उछालकर वह एक एक्सपर्ट बार टेंडर की तरह नजर आता है। खास बात यह है कि उसमें से एक भी बूंद बाहर गिरती दिखाई नहीं दी। इसके बाद वह गिलास को हथेली पर नचा देता है। जूस भरे गिलास को बेरहमी से पीटते और उसका ‘जूस’ निकालते देख लोग दंग रह गए।
21 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज
इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट आ रहे हैं। कई नेटिजन्स ने जूस सेलर के स्किल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उसे किसी फैंसी रेस्टोरेंट या बार में होना चाहिए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- ”उन्हें नहीं पता कि बारटेंडर के तौर पर कितनी सैलरी मिल सकती है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ”उसे 5 स्टार बार में होना चाहिए।” वीडियो पोस्ट करने वाले राजस्थानी लोक गायक हेमराज गोयल ने keraladiaries हैशटैग के साथ लिखा- जूस बनाने के इस अनोखे तरीके ने मुझे हैरान कर दिया था।
बीवी के साथ कभी न करें ऐसा भद्दा मजाक ! https://shininguttarakhandnews.com/prank-viral-video/