Karni Mata Temple ये कहानी है एक ऐसे मंदिर की जहाँ आपको अगर सफेद चूहा दिख जाये तो समझ लीजिये किस्मत खुल जाएगी। भारत के सबसे अद्भुत प्रदेश राजस्थान के ऐसे मंदिर की कहानी है जिसको करणी माता के मंदिर के नाम से जानते हैं। राजस्थान के बीकानेर में यह मंदिर है. जहां भारत के अलग-अलग राज्यों के साथ विदेश के लोग भी पहुंचते हैं. इस मंदिर की खासियत है कि यहां 25 हजार चूहे मौजूद हैं. लोग करणी माता के साथ-साथ चूहों की भी पूजा करते हैं. इस मंदिर में अगर सफेद चूहा दिख जाए तो बल्ले-बल्ले हो जाती है. जानिए आखिर इसके पीछे क्या वजह हो सकती है.
करणी माता मंदिर के सफेद चूहे क्यों है खास ? Karni Mata Temple

बीकानेर के देशनोक में करणी माता मंदिर बना है. इस मंदिर में यूं तो 25 हजार चूहे हैं, लेकिन सफेद चूहे दिखना शुभ माना जाता है. मंदिर के व्यवस्थापक ग्रेजंद्र सिंह का कहना है कि जो लोग अच्छे कर्म करते हैं, वही मृत्यु के बाद मंदिर में सफेद मूषक बनकर आते हैं. सफेद चूहों को करणी मां के 4 बेटों को रूप में भी देखा जाता है. इसी वजह से इस मंदिर में सफेद चूहे दिखना बहुत शुभ माना जाता है. सफेद काबा दिखा मतलब आपको जल्द ही गुड न्यूज मिलने वाली है.आपने बहुत से मंदिरों में पशुओं या गाय आदी हो देखा होगा. लेकिन वो कुछ समय के बाद परिसर से चले जाते हैं, पर करणी माता मंदिर अलग है. यहां के चूहे कभी बाहर नहीं जाते. हर चूहे की एक जगह निर्धारित है. हर चूहे की मंदिर की एक निश्चित जगह है और वो वहां से अंदर या बाहर नहीं जाते. 25 हजार चूहे इस मंदिर के मुख्य दरवाजे से कभी बाहर नहीं गए.
चमत्कार देखने विदेश से आते हैं लोग
इस मंदिर में मौजूद 25 हजार चूहों को काबा कहा जाता है. एक चूहा भी चाहे तो आपके घर में तबाही मचा सकता है. घर से बदबू भी आने लगती है, लेकिन करणी माता के मंदिर में मौजूद चूहे ऐसा कुछ भी नहीं करते. मंदिर 600 साल पुराना है. बावजूद इसके आज तक चूहों की वजह से कोई बीमारी नहीं फैली है. न ही चूहों का झूठा प्रसाद खाने के बाद लोगों को कुछ होता है.1387 ईसवी में माता करणी का जन्म रिघुबाई के शाही परिवार में हुआ था. मंदिर में बात करने पर पता चलता है कि करणी मां ने अपनी जीवन में 100 साल तक तप्सया की थी. वो 151 साल तक जिंदा रही थीं. शादी के बाद उन्होंने मोह त्याग दिया था और गुफा में तप किया करती थीं. आज भी करणी माता के मंदिर में यह गुफा मौजूद है.इस मंदिर को देखने और फोटो खींचने के लिए विदेशी लोग भी आते हैं. हर दिन अलग-अलग देशों के लोग यहां पहुंचते हैं।