देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
kedarnath yatra आखिर चार धाम के पावन महत्त्व को कौन ठेंगा दिखाकर रीलबाज़ी , रंगबाज़ी और मौज मस्ती की सैर बना रहा है ? बुजुर्गों को तकलीफ और शोहदों की आमद से खुद पुलिस हो या प्रशासन इन्हे जमकर मशक्क्त करनी पड़ रही है। हांलाकि इन लोगों को सबक भी तुरंत सिखाया जा रहा है । चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाना उन श्रद्धालुओं को भारी साबित हो रहा है जो आस्था से ज्यादा व्यूज पाने के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस 131 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। क्योंकि उत्तराखंड में चारों धामों के 50 मीटर दायरे में रील बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके श्रद्धालु रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीँ हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर 8,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
चारधाम में बेतहाशा भीड़ से पहाड़ के छूटे पसीने kedarnath yatra

इसलिए अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रील बनाने वालों के मोबाइल लेकर रील डिलीट करने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगा रही है। इसके अलावा कई लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। गढ़वाल आईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया कि यह सख्ती धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए की जा रही है। आपको बता दें, चारधाम यात्रा की 10 मई से शुरू हो चुकी है और भीषण गर्मी में बावजूद लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। जहां केदारनाथ में अब तक सबसे अधिक 4 लाख 67 हजार 908 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इसके अलावा बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं।
फाटा में हुक्काबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा
अब बात करें हुक्काबाज़ी की तो रुद्रप्रयाग पुलिस केदारनाथ धाम यात्रा की अवधि में ऑपरेशन मर्यादा चला रही है। न केवल केदारनाथ धाम बल्कि वहां तक पहुंचने के सड़क या पैदल मार्ग पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। फाटा चौकी क्षेत्र में गश्त के दाैरान पुलिस ने रविवार सुबह तीन युवक जो सड़क किनारे बेफिक्र होकर हुक्के का सेवन कर रहे थे उन्हें पकड़ा। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सिंह सती के नेतृत्व में पुलिस ने उनका हुक्का जब्त किया और आग उन्हीं से बुझवाई।
इस दाैरान युवकों ने दोबारा ऐसा न करने की बात पर भी हामी भरी। ऐसे तमाम मामले चरों धामों के रास्ते में नज़र आ रहे हैं तो स्थानीय पुलिस की नज़र पड़ते ही सख्त कार्यवाही और चेतावनी दी जा रही भाई लेकिन हमारी आपसे गुज़ारिश है कि आस्था की इस पवित्र यात्रा में आप सहयोगी बने विघ्न की वजह न नहीं
अब तक 56 श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट https://shininguttarakhandnews.com/chardham-2024/