देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Laxmi Agarwal BJP उत्तराखंड की सियासत में आजकल नेताओं का दल बदल का सिलसिला तेजी से शुरू हो चुका है। हर पार्टी का नेता भाजपा मुख्यालय में नज़र आ रहा है। सीएम धामी और पीएम मोदी की नीतियों से खुद को प्रभावित बता कर जोश से लबरेज़ दिख रहा है। सबसे बड़ा नुकसान इस आपाधापी में कांग्रेस को हो रहा है तो उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सेना हर दिन मजबूत होती नजर आ रही है ।
भाजपा में वापसी से जोश में लक्ष्मी अग्रवाल Laxmi Agarwal BJP

आपको बता दें कि बीते दिनों बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता जो पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे उन्होंने मोदी धामी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की और यह सिलसिला जारी है । इन नामों में एक बड़ा सहसपुर से कभी बीजेपी की मजबूत विधायक पद की उम्मीदवार मानी जा रही लक्ष्मी अग्रवाल भी शामिल रही है, जो कांग्रेस में खामोश नजर आ रही थी उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करते ही एक बार फिर फ्रंट फुट पर अपनी जोरदार धमक दर्ज कराई है ।
जल्द बड़े पद पर दिखेंगी लक्ष्मी अग्रवाल – सूत्र
कभी भाजपा मुख्यालय में महिला पदाधिकारी में आगे रहने वाली लक्ष्मी अग्रवाल हालांकि कांग्रेस में पछवादून कांग्रेस की जिला अध्यक्ष थीं लेकिन उन्हें वह मुकाम या पहचान कांग्रेस में नहीं मिली जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। लिहाजा लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली साथ ही सहसपुर के कई बड़े चेहरों को भी पार्टी ज्वाइन करवा के अपनी ताकत का एहसास भाजपा को कराया है। मुख्यालय में बीजेपी के नेता कहते हैं कि लक्ष्मी अग्रवाल एक प्रभावशाली और जनाधार वाली महिला नेत्री हैं जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा। लिहाजा अब इससे न सिर्फ उनका कद बढा है बल्कि पार्टी में जल्द ही उन्हें किसी बड़े पद से नवाज़ने की भी बात सामने आ रही है
संगठन में सक्रिय हुए समाजसेवी पीके अग्रवाल
कांग्रेस पार्टी में संगठन के पदाधिकारी रहे और वरिष्ठ समाजसेवी पीके अग्रवाल भी भाजपा से कांग्रेस और अब कांग्रेस से एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीते दिनों पार्टी में उनके शामिल होने के दिन को खास बनाने के लिए खुद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संगठन के कई बड़े नेता भी मुख्यालय में मौजूद रहे । यही नहीं इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं की पुराने साथियों की घर वापसी पर पार्टी के नेता किस कदर खुश है और उन्हें मिठाईयां खिलाकर उनका स्वागत कर रहे हैं । दरअसल सहसपुर में अग्रवाल दम्पत्ति का बड़ा जनाधार है और महिलाओं और खास वर्ग में उनका वोट बैंक भी काफी मजबूत माना जाता है जिसका फायदा आने वाले लोकसभा चुनाव में निश्चित ही भाजपा को मिलेगा।
सहसपुर की मजबूती निगम चुनाव में देगी फायदा
हालांकि अंदरखाने खबर है कि बीजेपी ज्वाइन करने वालों की लिस्ट अभी लंबी होगी । जिनमें कई बड़े कांग्रेस के नेता भी चौंका सकते हैं लिहाजा जब हमने पार्टी के एक बड़े नेता से इस मामले में बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी में नेताओं की कोई कमी नहीं है । वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि नगर निगम चुनाव से पहले देहरादून में बड़ी संख्या में पार्षदों और स्थानीय नेताओं का भाजपा ज्वाइन करना आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
हिंसक बवाल के उबाल को शांत करने CM धामी पहुंचे हल्द्वानी https://shininguttarakhandnews.com/haldwani-voilence/