LBS Suicide देश का प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जहाँ देश का भविष्य तय करने वाले ट्रेनिंग लेते है उसी मसूरी एलबीएस में एक युवक का शव अकादमी परिसर के स्टाफ कमरे में मिला जिससे अकादमी में हड़कंप मचा हुआ है. हैरानी की बात तो ये है कि उस युवक ने औरतों जैसा मेकअप , बिंदी साडी पहन राखी थी और औरत के रूप में शव पुलिस को मिली है जो अब एक रहस्य बन गया है। वहीं, पुलिस आत्महत्या मान रही है, लेकिन जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.अब लोग समझ नहीं पा रहे हैं इस वीवीआईपी कैम्पस में ऐसी मौत भला किस वजह से हो सकती है ?
मेकअप और साड़ी में मिले युवक के शव का रहस्य क्या है ? LBS Suicide
पुलिस के मुताबिक, युवक मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में मल्टी टास्क डिपार्टमेंट में कार्यरत था. जो बीती देर शाम को ड्यूटी कर कमरे पर गया था, लेकिन सुबह काम पर नहीं आया. जिसके बाद उसके सहयोगियों ने उसे आवाज दी, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को मामले की सूचना दी. जिस पर मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम अकादमी पहुंची और युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.
वहीं, पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर खुलवाया तो युवक का शव लड़की के वेशभूषा में मिला. जिसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी कर शव को कब्जे में लिया और कमरे को भी खंगाला. पुलिस ने अकादमी में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा पुलिस उसके डिजिटल फुटप्रिंट चेक कर रही है.
पुलिस उनसे भी पूछताछ कर आत्महत्या की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.युवक ने लिपस्टिक और बिंदी लगाकर श्रृंगार किया था. साथ ही साड़ी भी पहनी थाी. जिसको लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान है. पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
मजनुओं पर टूटा “ऑपरेशन रोमियो” का कहर https://shininguttarakhandnews.com/nainital-police-opration-romio/