Lovely husband Shop थोड़ा फुर्सत और दिमाग से इस खबर को पढियेगा तो शादीशुदा मर्दों और महिलाओं को मज़ा से ज्यादा अपना निजी अनुभव महसूस होगा। एक बड़े शहर के एक बाज़ार में कोई बड़ी सी दुकान खुली जिस पर लिखा था – “यहाँ आप पतियों को ख़रीद सकती हैं.”देखते ही देखते महिलाओं का एक हुजूम वहां जमा होने लगा. दुकान में दाख़िल होने के लिए सभी बेचैन थीं, लंबी क़तारें लग गयी. दुकान के मैन गेट पर लिखा था – “पति ख़रीदने के लिए निम्न शर्ते लागू”.
Lovely husband Shop ये व्यंग है लेकिन थोड़ा सच तो शामिल है ही
-
Lovely husband Shop - Lovely husband Shop इस दुकान में कोई भी महिला सिर्फ एक बार ही दाख़िल हो सकती है, आधार कार्ड लाना आवश्यक है.दुकान की 6 मंज़िले हैं, और प्रत्येक मंजिल पर पतियों के प्रकार के बारे में लिखा है.ख़रीदार महिलायें किसी भी मंजिल से अपना पति चुन सकती हैं.लेकिन एक बार ऊपर जाने के बाद दोबारा नीचे नहीं आ सकती, सिवाय बाहर जाने के.
- Lovely husband Shop एक खुबसूरत लड़की को दूकान में दाख़िल होने का मौक़ा मिला. पहली मंजिल के दरवाज़े पर लिखा था – “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले हैं और नेक भी हैं.” लड़की आगे बढ़ी.दूसरी मंजिल पर लिखा था – “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले हैं, नेक हैं और बच्चों को पसंद करते है.” लड़की फिर आगे बढ़ी.तीसरी मंजिल के दरवाजे पर लिखा था – “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले हैं, नेक हैं और खुबसूरत भी हैं.” यह पढ़कर लड़की कुछ देर के लिए रुक गयी मगर यह सोचकर कि चलो ऊपर की मंजिल पर भी जाकर देखते हैं, वह आगे बढ़ी.
- Lovely husband Shop चौथी मंजिल के दरवाज़े पर लिखा था – “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले हैं, नेक हैं, खुबसूरत भी हैं और घर के कामों में मदद भी करते हैं.”यह पढ़कर लड़की को चक्कर आने लगे और सोचने लगी कि “क्या ऐसे पति अब भी इस दुनिया में होते हैं?”यहीं से एक पति ख़रीद लेती हूँ. लेकिन उसका दिल नहीं माना और वह लड़की एक मंजिल और ऊपर चली गयी.पांचवीं मंजिल पर लिखा था – “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले हैं, नेक हैं और खुबसूरत हैं, घर के कामों में मदद करते हैं और अपनी पत्नियों से प्यार भी करते हैं.”
- Lovely husband Shop अब इस लड़की की अक़ल जवाब देने लगी, उसने सोचा की भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है ? मगर फिर भी उसका दिल नहीं माना और आखरी, यानी छठी मंजिल की तरफ क़दम बढा दिए. आखरी मंजिल के दरवाज़े पर लिखा था – “आप इस मंजिल पर आने वाली 3339 वीं महिला हैं, इस मंजिल पर कोई भी पति नहीं है, ये मंजिल सिर्फ इसलिए बनाई गयी है ताकि इस बात का सबूत दुनिया को दिया जा सके कि महिलाओं को पूर्णत संतुष्ट करना नामुमकिन है.