Loving Bear Puffy आप हेडलाइन पढ़कर चौंक ज़रूर गए होंगे लेकिन जनाब खबर में आपको ऐसा ही एक बॉयफ्रेंड की जानकारी मिलेगी जो बाज़ार में बिकता है , साथ सोता है और आप उस पर प्यार भी खूब लुटा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में जहां इंसान अकेला सोना चाहता है, वहीं सर्दियों में जितने गर्म और कम स्पेस में सोया जाए, नींद उतनी अच्छी आती है. हालांकि आपने आज तक कहीं भी ये नहीं सुना होगा कि ब्वॉयफ्रेंड भी मौसम के हिसाब से बनते हैं. हम आपसे इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि ब्रिटेन के बाज़ार में सर्दियों में ब्वॉयफ्रेंड के विकल्प के तौर पर मर्दाना टेडी बियर बेचे जा रहे हैं…
टेडी बियर नहीं ‘ब्वॉयफ्रेंड’ कहिए Loving Bear Puffy
इस टेडी बियर का नाम Loving Bear Puffy रखा गया है, जिसकी कीमत £135 यानि भारतीय मुद्रा में 13 हज़ार रुपये से भी ज्यादा रखी गई है. इसकी लंबाई 5 फीट 7 इंच रखी गई है, जो एक सामान्य इंसान की होती है. 3.2 किलोग्राम के कडल बडी बियर को बल्गेरियन कंपनी ने बनाया है. ये मॉडल और क्रिएटिव डिज़ाइनर Ina Marholeva और प्रोडक्ट एंड क्रिएटिव मैनेजर Tonia Berdankova तैयार किया है. फर्म की ओर से इसे पर्सनल प्रोडक्ट कहा गया है, जो अकेले रहने वाली महिलाओं के डर को खत्म करेगा.
आप भी सोच रहे होंगे ये कैसा दोस्त है जो बाज़ार में बिक रहा है लेकिन जनाब इस टेडी बियर को लेकर सोया भी जा सकता है और इसे काउच या सोफे पर रखकर टीवी भी देखी जा सकती है. ये आपके साथ किसी इंसान के होने का फील देता है, लेकिन खर्राटे लेने या फिर नाराज़ होने जाने जैसे नखरों से दूर है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं, घर के बच्चे भी इसके साथ खेल सकते हैं और सो सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने वालों ने बताया है कि ये वाकई आपको अकेले न होने का एहसास दिलाता है.तो है न कमाल का बॉयफ्रेंड न रूठने का डर न खोने की चिंता …