Luteri Dulhan : भयंकर लुटेरी दुल्हन के बेशर्म कारनामें !

Luteri Dulhan रुद्रपुर पुलिस ने एक शातिर महिला ठग को गिरफ्तार कर बड़ा ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी रैकेट उजागर किया है। गिरफ्तार महिला हिना रावत निवासी खरमासा कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर, विभिन्न पहचान और तरीकों से लोगों को ठगती थी।6 जून को रुद्रपुर निवासी दीपक कक्कड़ ने कोतवाली में शिकायत दी थी कि एक महिला, जिसने खुद को अंकिता शर्मा और हाईकोर्ट की एडवोकेट बताया। व्हाट्सएप पर संपर्क कर पहले प्रेमजाल में फंसाया। फिर शादी का नाटक कर घर में रहने लगी। इसके बाद उसने 30 लाख रुपये की मांग करते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और न देने पर हत्या या आत्महत्या कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।

शादी के झांसे में फंसाकर करती थी लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग Luteri Dulhan


जांच में पता चला कि महिला का असली नाम हिना रावत है। वह पहले से शादीशुदा है और कई मामलों में आरोपित रही है। दीपक की शिकायत पर रुद्रपुर कोतवाली में IPC की धारा 308(4)/308(6), 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हिना के पास से ब्लैकमेलिंग की 50 हजार रुपये की रकम और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह विदेश भागने की फिराक में थी, जिसके लिए उसे 30 लाख रुपये चाहिए थे।उसका आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है—उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कभी खुद को सफल बिजनेसमैन, कभी रजनीगंधा ब्रांड की एंबेसडर, कभी हाईकोर्ट वकील, तो कभी ठेकेदार बताकर लोगों को ठगती थी।


अदालत, कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांडिंग से लेकर शादी तक- ठगी के हर रास्ते पर चली हिना

वह मैट्रिमोनियल साइट्स पर अविवाहित बनकर पुरुषों को प्रेमजाल में फंसाती है। फिर रेप और दहेज के झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करती थी। अपनी पहचान छिपाने के लिए वह लगातार मोबाइल और सिम बदलती रहती थी। पुलिस का मानना है कि लोक-लाज और बदनामी के डर से कई पीड़ित अब तक सामने नहीं आए हैं।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनता से अपील की है कि ऐसे ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं:

पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
➡️ पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। वह इन मुकदमों से बचने के लिए विदेश भागना चाहती थी। अभियुक्त को विदेश भागने के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत थी, इसीलिए उसने दीपक को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाया व तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पैसे न मिलने पर वह दीपक का मर्डर करने तथा स्वयं आत्महत्या कर उसे व उसके परिवार को फंसाने की धमकी देती थी। आज वह दीपक पर दबाव डालकर फिरौती की 50 हजार रुपये की रकम ले ही रही थी कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।

हीना रावत उर्फ निकिता उर्फ अंकिता: ब्लैकमेलिंग और ठगी के विभिन्न तरीके
➡️ हीना रावत अपने शिकार को फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाती थी, जैसा कि उसके आपराधिक इतिहास और पुलिस पूछताछ से पता चला है:

➡️ बिजनेसमैन बनकर ठगी:
हीना रावत कभी खुद को एक सफल बिजनेसमैन बताती थी। वह नए व्यवसायों में निवेश का झांसा देकर या साझेदारी की पेशकश करके लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। वह आकर्षक व्यापारिक सौदों का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी, जिसके बाद वह गायब हो जाती थी।

रजनीगंधा ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनकर ठगी:
➡️ यह अभियुक्ता कभी खुद को प्रसिद्ध “रजनीगंधा” ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रस्तुत करती थी। वह ग्लैमर और ऊंचे संपर्कों का ढोंग करके लोगों को प्रभावित करती थी। इस पहचान का उपयोग करके वह उनसे विज्ञापन या इवेंट के नाम पर पैसे वसूलती थी, जिसके बाद वह संपर्क तोड़ देती थी।

➡️ कॉन्ट्रैक्टर बनकर लूट:
हीना रावत ठेकेदार बनकर भी लोगों को लूटती थी। वह सरकारी या निजी परियोजनाओं के लिए बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का वादा करती थी। प्रोजेक्ट शुरू करने या टेंडर दिलाने के नाम पर वह सिक्योरिटी डिपॉजिट या अग्रिम भुगतान के रूप में मोटी रकम वसूल लेती थी।

हाईकोर्ट के काम और बड़े अपराधियों से साठगांठ:
➡️ यह महिला खुद को हाईकोर्ट का एडवोकेट बताकर लोगों को ठगती थी। वह नामी वकीलों के नाम का इस्तेमाल करके कोर्ट के कामों को निपटाने का झांसा देती थी। इसके अलावा, वह बड़े-बड़े अपराधियों से साठगांठ करके उन्हें कानूनी पचड़ों से निकालने के नाम पर पैसे ऐंठती थी। वह आपराधिक मामलों में रियायत दिलाने या जमानत दिलवाने का झूठा आश्वासन देकर भारी भरकम शुल्क वसूलती थी।

मैट्रिमोनियल साइटों के माध्यम से अविवाहित बनकर ब्लैकमेलिंग:
➡️ हीना रावत मैट्रिमोनियल साइटों पर खुद को अविवाहित और योग्य दुल्हन के रूप में पेश करती थी। वह लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करती थी और फिर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर मोटी रकम ऐंठती थी। उसके कई पूर्व के मामले इसी modus operandi से जुड़े हैं।

अलग-अलग मोबाइल फोन्स तथा सिम कार्डों का इस्तेमाल:
➡️ अपनी पहचान छिपाने और पुलिस से बचने के लिए हीना रावत लगातार अलग-अलग मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल करती थी। यह उसके खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में जांच को और अधिक जटिल बनाता था।