Do Not Disturb: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है। जिले के कृष्णपुरी स्थित एक जूनियर हाई स्कूल की महिला शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला शिक्षिका कक्षा के अंदर गहरी नींद में सो रही हैं, जबकि बच्चे कक्षा में मौजूद हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि शिक्षिका की नींद में कोई भी खलल नहीं पड़ता, और न ही बच्चों का ध्यान इस ओर जाता है।
Do Not Disturb: क्लासरूम में सोती मिली महिला टीचर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय अभिभावकों में गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर शिक्षकों का यही रवैया रहेगा, तो बच्चों की शिक्षा और भविष्य दोनों पर असर पड़ेगा। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि शिक्षक खुद आराम करेंगे और कक्षा में पढ़ाई का कोई ध्यान नहीं देंगे, तो शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार होगा।
Click link For Video – https://youtu.be/RJKygcPwzfU
Do Not Disturb: वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो के संबंध में जब मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें मिल चुकी है और वे इसकी पूरी जांच करवा रही हैं। वीडियो में नजर आ रही महिला शिक्षिका की पहचान की जा रही है। यदि वह दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।