उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दूर-दराज से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इस महाकुंभ से जुड़े कई मामले सामने आए लेकिन अब एक झकझोर देने वाला मामला झारखंड से सामने आया है। झारखंड में एक परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकला और अपने घर में बुजुर्ग महिला को कैद कर दिया, कुछ ही दिन में बुजुर्ग महिला की हालत बेहद खराब हुई, पड़ोसियों की दखल के बाद महिला की जान बचाई गई।
मामला झारखंड के रामगढ़ का है, एक सीसीएल कर्मी अपनी बीमार और बुजुर्ग मां को घर में अकेले बंद करके सास-ससुर व पत्नी के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंच गया। बुजुर्ग, कमजोर महिला जब भूख से तड़पने लगी तो चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे घर से बाहर निकाला।
प्रशासन ने बेटे को भेजा नोटिस
कई दिनों से भूखी महिला की हालत खराब हो चुकी थी। पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। जब विवाद बढ़ गया तो कलयुगी बेटा महाकुंभ से लौटा। इधर प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी बेटे सीसीएल कर्मी अखिलेश प्रजापति को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो रामगढ़ एसडीओ अखिलेश के खिलाफ भरण पोषण अधिनियम के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है और पूछताछ की है। इसके साथ ही 27 फरवरी को उनके न्यायालय में प्रस्तुत होने का आदेश दिया है।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अपनी मां को घर में बंद करके संगम स्नान करने तो चले लेकिन पीछे जो ये पाप कर गए, ये नहीं धुलने वाला है, इसे कहां धुलोगे? एकअन्य ने लिखा कि माता-पिता जिन्होंने जीवनभर अपने बच्चों के लिए संघर्ष किया, उन्हें इस तरह की स्थिति में छोड़ देना अमानवीयता की पराकाष्ठा है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि घर में मां तड़पती रही, पाप घर में होता रहा और बेटा चला गंगा में पाप धोने, थोड़ी भी शर्म नहीं आई इनको। एक अन्य ने लिखा कि भाई कलियुग चल रहा है तो पृथ्वी पर हर प्रकार के मनुष्य मिलेंगे, कुछ अपने माता-पिता को कंधे पर उठाकर कुंभ स्नान करा रहे हैं और कोई अपनी मां को घर में बंद करके कुंभ नहा रहा है।