Mahant Devendra Das Ayodhya राम दरबार से आया देवभूमि के दरबार साहिब को बुलावा और बेहद खुश है देहरादून और पूरी दुनिया में फैले दरबार साहिब की संगतों के अनुयायी … क्योंकि उनके गुरु और मौजूदा महाराज खुद श्रीराम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने जायेंगे। भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को निमंत्रण पत्र आया है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से कुछ चुनिंदा गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने का निमंत्रण है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का आया निमंत्रण Mahant Devendra Das Ayodhya

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय की ओर से व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादा गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को भेजा गया है। ऐसे में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का अयोध्या पहुंचकर इस ऐतिहासिक महोत्सव में शामिल होने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड सहित देश विदेश में श्री दरबार साहिब के प्रति संगतों में भारी आस्था है। देहरादून के नाम की उत्पत्ति का इतिहास श्री दरबार साहिब के साथ जुड़ा है। ऐसे में श्री महंत का अयोध्या में राम दरबार में हाज़िरी लगाकर भव्य उद्घाटन का हिस्स्सा बनना निःसंदेह एक सुखद क्षण होगा..
युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोडना प्राथमिकता – धामी https://shininguttarakhandnews.com/dhami-on-employment/