देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Maharaj On Corruption एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साफ़ सुथरी और भ्र्ष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा , दूसरी तरफ पुष्कर राज में जीरो टॉलरेंस का दावा इस बीच कद्दावर मंत्री की धाकड़ कार्यशैली और दो टूक कार्यवाही की चेतावनी का खौफ , लेकिन but जब अफसर ने इन सबको गच्चा देने की कोशिश की तो अपने महकमों पर भला पैनी नज़र रखने वाले मंत्री सतपाल महाराज ऐसे नाफ़रमानों को कैसे छोड़ देते लिहाज़ा गाज तो गिरनी ही थी और वो गिरी ….
महाराज ने दिया कड़ा संदेश Maharaj On Corruption

दरअसल actually प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने यूएस नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं। लेकिन but साथ ही पंचायती राज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
अपनी कड़क छवि , बेबाक बयान और सख्त अनुशासन के लिए ख़ास पहचान रखने वाले महाराज ने कहा कि क्योंकि because उधमसिंह नगर के आरोपी डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। इसलिए उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इससे सभी विभागों में एक कडा संदेश ज़रूर गया होगा।
उत्तराखंड UCC पर बड़ी अपडेट ! https://shininguttarakhandnews.com/ucc-in-uttarakhand/