Maid Kajal Rob बिहार की रहने वाली है काजल

- Maid Kajal Rob बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। काजल को जब भी किसी दूसरे शहर में चोरी करने जाता होता था तो वह फ्लाइट से जाती थी। अब तक 100 घरों में कर चुकी है चोरी काजल ने अब तक 100 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एनसीआर की बात करें तो काजल यहां अब तक 26 चोरियां कर चुकी है। चोरी के पैसों से दिल्ली में प्लॉट खरीदा और घर तक बनवा लिया। गाजियाबाद पुलिस ने काजल को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

Maid Kajal Rob 3 लाख रुपए के जेवर के साथ गिरफ्तार
Maid Kajal Rob पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हाल ही में काजल ने गाजियाबाद में विपुल गोयल के घर से कथित तौर पर 10 लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी किए थे। इंदिरापुरम के सीओ अभय मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को काजल पर संदेह हुआ। पुलिस ने उसे आम्रपाली विलेज सोसायटी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3 लाख रुपए के सोने के जेवर बरामद हुए

- Maid Kajal Rob काजल ने बताया कि उसने अपने साथी बंटी की मदद से चोरी का प्लान बनाया था। चुराए गए जेवरों को आपस में बांट लिया था। चोरी के पैसों से प्लॉट खरीदा, मकान भी बनवा लिया। महिला विपुल के घर हाउस हेल्प की नौकरी करने आई थी। काजल ने स्वीकार किया है कि उसने चोरी के पैसे जुटाकर दिल्ली के उत्तम नगर में एक प्लॉट खरीदा और चोरी के जेवर बेचकर मकान बनवा लिया था।पुलिस का कहना है कि महिला की संपत्ति जब्त की जाएगी और उस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। तो आप भी सावधानी ज़रूर बरतिए और वेरिफिकेशन करना बिलकुल न भूलियेगा
कृष्ण के रंग में डूबे मुख्यमंत्री , देखिये तस्वीरें https://shininguttarakhandnews.com/janmashtami-dhami-2022-doon/