Manish Khanduri : मनीष खंडूरी के लिए क्या अब कांग्रेस नहीं ज़रूरी – घर वापसी की सम्भावना ! 1 BJP Welcomes

Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun

Manish Khanduri उत्तराखंड 2022 का विधानसभा चुनाव जब से संपन्न हुआ है और प्रदेश में अप्रत्याशित रूप से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है , उसके बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में रार मची हुई है… हर एक दिन एक नए कयास का जन्म होता है।

Manish Khanduri
Manish Khanduri

Manish Khanduri क्या कांग्रेस छोड़ लौटेंगे भाजपा की ओर ? 

  • Manish Khanduri प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हर वक्त यह अफवाह मजबूत होती रहती है कि कोई भी नेता कभी भी पार्टी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम सकता है। वहीं विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिम्मेदार कौन है इस बात को लेकर भी बयानों के जरिए कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में अभी भी जुटे हुए हैं।
Manish Khanduri
Manish Khanduri
  • Manish Khanduri लगभग 1 महीने की कसरत और उठापटक के बाद प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जब से करन माहरा ने कुर्सी संभाली है तबसे इस्तीफे और विरोध के नए-नए मामले सामने आते रहे हैं। इसके साथ ही बीते महीने में जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर हाय तौबा मची उसने भी कांग्रेस की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । जिस समय कांग्रेस को मजबूत और एकजुटता के साथ एक मजबूत विपक्ष के रूप में दिखना चाहिए इसके उलट पहाड़ में कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं की जुबान दोनों ही फिसल रही है।
Manish Khanduri
Manish Khanduri
  • Manish Khanduri  इन हालातों का फायदा भाजपा जैसी प्रोफेशनल पार्टी उठाना बखूबी जानती है। तभी तो भाजपा खेमे से आए दिन कांग्रेस के विधायकों, दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल कराने जैसी अफवाह को हवा देने में काफी मजा आ रहा है। हर दिन यह कयास लगाए जाते हैं कि आज कौन सा कांग्रेसी नेता भाजपा का दामन थाम लेगा ? ऐसे में कभी प्रीतम सिंह , कभी हरीश रावत , तभी हरीश धामी तो कभी किसी और नेता का नाम सामने आता रहता है। ऐसे में संभावनाओं के बादल एक ऐसे नेता पर भी मंडराता नजर आ रहा हैं, जो मूल रूप से भाजपा कैडर का ही है। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी एक दिग्गज भाजपा नेता के साथ जुड़ा है । लेकिन आज वह कांग्रेस में अपना वजूद तलाश रहे हैं ।
Manish Khanduri
Manish Khanduri
  • Manish Khanduri  कयासों और सूत्रों के हवाले से अगर बात करें तो  बताया जाए जा रहा है कि उन्हें एक बार फिर भाजपा से जोड़ने के लिए पार्टी , परिवार और कुछ खास मित्र पृष्ठभूमि तैयार कर चुके हैं । सूत्र बताते हैं कि अब इंतजार उस खास टाइमिंग का है जब  हाथ का साथ छोड़ कर भगवा के रंग में रंगे नजर आएंगे । क्योंकि इस वक्त प्रदेश में उनकी बहन  एक अहम जिम्मेदारी पर पहुंच चुकी है । ऐसे में जिस एक नेता के भाजपा में शामिल होने की बात बीते कुछ दिनों से कहीं जा रही है वह संभावित नाम मनीष खंडूरी का हो तो कोई हैरानी नही होगी ।
Manish Khanduri
Manish Khanduri
  • Manish Khanduri आपको बता दें कि कांग्रेस में शामिल कराने के बाद पार्टी ने खंडूरी नाम का खूब इस्तेमाल किया और सियासी फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन उम्मीद के मुताबिक फायदा न खंडूड़ी को मिला न कांग्रेस को , ये अलग बात है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के पहले जनता को पार्टी से जोड़ने के लिए मनीष खंडूरी (Manish Khanduri) के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी। लेकिन कामयाबी उम्मीद से उलट रही और हश्र सबको पता है ।
Manish Khanduri
Manish Khanduri
  • Manish Khanduri 2019 में गढ़वाल सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके मनीष खंडूरी को ये अहम ज़िमेदारी दी गई थी , ताकि खंडूरी नाम कांग्रेस के भी काम आ सके। आज दोनों ही नाम एक दूसरे के काम नहीं आ रहे हैं ऐसे में सियासी और साहफ़ी दोनों बिरादरी में कमज़ोर कडी के तौर पर मनीष खंडूरी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी को इंजीनियरिंग और मीडिया के क्षेत्र में महारथ हासिल है। इनका राजनीतिक सफर भी डांवाडोल हालत में शुरू हुआ था। जो आज भी कांग्रेस में कशमकश कर रहा है।

  • Manish Khanduri हालांकि यह खबर पूरी तरह से सूत्रों और संभावनाओं पर आधारित है। लेकिन जिस तरह से बीते कुछ महीनों में कांग्रेस के कार्यक्रमों , धरना प्रदर्शन और कांग्रेस भवन में मनीष खंडूरी बेरंग और बुझे बुझे से नजर आते रहे हैं उससे अब इन संभावनाओं को बल मिल गया है कि कांग्रेस से मनीष खंडूरी का मोह लगभग भंग हो गया है। ऐसे में बहुत संभव है कि उनकी बहन और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण और भाजपा के उनके मित्र उन्हें एक बार फिर पार्टी में शामिल कराने में कामयाब हो जाएं। जो कांग्रेस के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ा नहीं तो एक हद तक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

पढ़िए ये खबर – चमोली का सफ़रनामाhttps://shininguttarakhandnews.com/char-dham-yatra-2022-2/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

One thought on “Manish Khanduri : मनीष खंडूरी के लिए क्या अब कांग्रेस नहीं ज़रूरी – घर वापसी की सम्भावना ! 1 BJP Welcomes

  1. Holgura mecanica
    Equipos de calibracion: clave para el rendimiento suave y efectivo de las maquinarias.

    En el mundo de la avances actual, donde la efectividad y la seguridad del equipo son de suma significancia, los equipos de equilibrado cumplen un papel crucial. Estos sistemas especificos estan concebidos para ajustar y fijar componentes rotativas, ya sea en maquinaria productiva, vehiculos de traslado o incluso en aparatos caseros.

    Para los expertos en conservacion de dispositivos y los tecnicos, manejar con aparatos de equilibrado es esencial para proteger el desempeno uniforme y confiable de cualquier aparato dinamico. Gracias a estas soluciones modernas avanzadas, es posible minimizar considerablemente las oscilaciones, el sonido y la tension sobre los soportes, mejorando la vida util de componentes costosos.

    Asimismo significativo es el funcion que cumplen los dispositivos de balanceo en la soporte al usuario. El soporte profesional y el reparacion constante utilizando estos dispositivos habilitan proporcionar servicios de excelente estandar, incrementando la agrado de los usuarios.

    Para los responsables de empresas, la financiamiento en equipos de balanceo y medidores puede ser importante para aumentar la rendimiento y desempeno de sus dispositivos. Esto es particularmente significativo para los emprendedores que administran reducidas y modestas negocios, donde cada detalle vale.

    Por otro lado, los equipos de calibracion tienen una vasta utilizacion en el campo de la seguridad y el monitoreo de excelencia. Facilitan detectar potenciales errores, impidiendo reparaciones caras y averias a los equipos. Tambien, los indicadores recopilados de estos equipos pueden usarse para mejorar procedimientos y incrementar la reconocimiento en plataformas de busqueda.

    Las areas de utilizacion de los aparatos de balanceo incluyen numerosas sectores, desde la fabricacion de transporte personal hasta el monitoreo ambiental. No influye si se habla de extensas fabricaciones manufactureras o limitados talleres hogarenos, los equipos de balanceo son esenciales para garantizar un funcionamiento productivo y sin presencia de interrupciones.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *