Manju viral Agreement ‘मैं मंजू गुप्ता अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ नियम बना रही हूं। क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरे परिवार वाले मुझसे ज्यादा अपने मोबाइल के करीब हो गए हैं।’
1. सब लोग सुबह उठकर फोन के नहीं सूर्य देवता के दर्शन करेंगे।
2. सभी को एक साथ सिर्फ डाइनिंग टेबल पर खाना होगा और इस दौरान फोन 20 कदम दूर रहेंगे।
3. बाथरूम में जाते वक्त फोन बाहर रखेंगे ताकि रील्स की जगह सब अपने काम पर ध्यान दे सकें।
मंजू मासी को सलाम Manju viral Agreement

आज के समय मोबाइल जरूरत से ज्यादा लत बन चुकी है और इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसे ही महिला का तरीका तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक एग्रीमेंट बनाया. जो उनके घरवालों को फोन से दूर रखने में उनकी मदद करेगा.

आज के समय मोबाइल के बिना कोई एक पल भी रहने को नहीं सोच सकता. बिना इसके हमारी जिंदगी अब अधूरी है क्योंकि समय इतनी तेजी से बदला है कि अब हमारे ज्यादातर काम इसी से हो रहे हैं. पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम तक, गाड़ी बुक करने से लेकर खाना बुक करने तक, हर काम में आजकल फोन की जरूरत पड़ती है. वैसे कहते हैं कि जरूरत और लत में बहुत फर्क होता है और आज के समय में ये लोगों की लत बन चुकी है.

अब इससे लत से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. जिसमें कई बार लोग कामयाब भी होते हैं तो कई बार लोग इसमें नाकामयाब भी रह जाते हैं. हाल के दिनों में एक लत छुड़वाने का एक ऐसा ही किस्सा चर्चा में है. यहां एक महिला को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने अपने परिवार के हर सदस्य के लिए कुछ नियम बनाकर उनसे एग्रीमेंट साइन करवा लिए. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है.
यहां देखें एग्रीमेंट

वायरल हो रहे इस एग्रीमेंट को पूरा हिंदी में बनाया गया है. जिसमें लिखा गया है ‘ मैं मंजू गुप्ता अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ नियम बना रही हूं क्योंकि मुझे एहसाह हुआ कि मेरे परिवार वाले मुझसे ज्यादा अपने मोबाइल के करीब हो गए हैं.’1. घर के सभी लोग सुबह उठकर फोन के नहीं बल्कि सूर्य देवता के दर्शन करेंगे. 2. घर के सभी सदस्यों को एकसाथ डाइनिंग टेबल पर खाना होगा और इस दौरान उनका फोन उनसे 20 कदम दूर रहेगा. 3. बाथरूम का इस्तेमाल करते वक्त आपको अपने फोन को बाहर रखना होगा ताकि रील्स की जगह अपना काम कर सके अब जो इस नियम को नहीं मानेगा वो एक महीने तक घर के अंदर स्विगी से कुछ ऑर्डर नहीं कर पाएगा.वायरल हो रही इस तस्वीर को एक्स पर @clownlamba नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मेरी मासी ने घर में सभी से इस समझौते पर हस्ताक्षर करवाए.” एक यूजर ने कहा, “मंजू मासी परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन का मानवीय संस्करण है.” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “मंजू मौसी उदाहरण के तौर पर आगे बढ़ रही हैं.” एक अन्य ने कहा, “मैं यह पढ़ने का इंतजार कर रहा था कि अनुबंध के उल्लंघन के लिए जुर्माना क्या होगा और निराश नहीं हुआ! अगर वह जुर्माना यह सुनिश्चित नहीं करता है कि धाराओं का कर्तव्य पूर्वक पालन किया जाता है.