देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Marshal School Video आपने बच्चों की रेस तो बहुत देखी होगी , School के स्पोर्ट ग्राउंड में दौड़ते स्टूडेंट्स के लिए चीयर करते टीचर्स भी देखे होंगे लेकिन क्या टीचर्स की दौड़ में स्टूडेंट्स को बूस्टअप करते देखा है। नहीं देखा तो हम आपको ले चलते हैं देहरादून के प्रतिष्ठित और मशहूर मार्शल स्कूल जहाँ एनुअल स्पोर्ट्स डे पर हुयी अनोखी टीचर्स वाक रेस जिसका खुद स्कूल चेयरमैन रजनीश जुयाल ने घोषणा की तो बच्चों ने भी अपनी अपनी टीचर्स का जमकर उत्साह बढ़ाया
वार्षिक खेलकूद समारोह में टीचर्स की वाक बनी आकर्षण Marshal School Video

दरअसल रविवार को एजुकेशन सिटी देहरादून के प्रतिष्ठित एजुकेशनल संस्थान मार्शल स्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित किया गया था जहाँ स्कूल के बच्चों ने जमकर खेल प्रतिभा दिखाई और मेडल्स जीते। ब्लू हॉउस जहाँ ओवरआल चैम्पियन बनी तो ग्रीन येलो और रेड हॉउस ने भी ज़ोरदार खेल दिखाया।
इसी बीच चेयरमैन और सीनियर जर्नलिस्ट / कॉलमिस्ट रजनीश जुयाल ने फीमेल टीचर्स की वाक रेस की घोषणा की तो बच्चों का उत्साह देखने लायक था देखिये वाक का ये दिलचस्प वीडियो –
आपको बता दें कि मार्शल स्कूल उत्तराखंड का सात दशक से ज्यादा पुराना और कामयाब शिक्षण संस्थान है जहाँ से पढ़कर अनगिनत स्टूडेंट्स ने देश की विभिन्न संस्थानों में सेवा देकर योगदान दिया है और आज ये स्कूल अपनी पुरानी परम्परा के मुताबिक़ सीमित संसाधनों , अनुशासित माहौल और अनुभवी टीचिंग स्टाफ के साथ बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दे रहा है।
मार्शल स्कूल की इस कामयाबी में जहाँ शिक्षाविद रजनीश जुयाल और रत्नीश चंद जुयाल की कड़ी मेहनत शामिल है वहीँ संस्थान का अभिभावकों के लिए सहयोगात्मक आचरण भी इसकी कामयाबी को मजबूती दे रही है।शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ ऐसे मशहूर शिक्षण संस्थान को उनकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं देता है
1 रूपये में IAS अफसर ! https://shininguttarakhandnews.com/amazing-teacher-takshshila/