Meerut Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुस्कान ने अपने पति सौरभ को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर खौफनाक मौत दी थी। पति सौरभ भारद्वाज की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में रही। होटल में कमरा बुक करने से पहले दोनों ने रजिस्टर में खुद को पति पत्नी बताया था। दोनों ने 10 मार्च को होटल का एक कमरा लिया था और उसमें 16 मार्च तक यानी छह दिनों तक रुके थे।
Meerut Murder Case: होटल संचालक ने किया बड़ा खुलासा
कसोल में उस होटल के संचालक अमन कुमार ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि दोनों कैब से आए थे और उनका ड्राइवर भी उनके साथ था। अमन कुमार ने बताया कि पर्यटक कसोल में नई जगहें देखने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं। लेकिन यह जोड़ा छह दिनों तक पूरा दिन अपने कमरा नंबर 203 में रहा और दिन में केवल एक बार ही बाहर निकला और कार से कहीं जाकर फिर वापस आ जाता।
होटल संचालक ने कहा, “दोनों किसी से नहीं मिलते थे। उन्होंने होटल के कर्मचारियों को कमरा तक साफ करने नहीं दिया और कर्मचारियों से भी बहुत कम ही बातचीत की।” उन्होंने कहा कि चेकआउट के दौरान, जोड़े ने उन्हें बताया कि वे मनाली से आए हैं और वापस उत्तर प्रदेश जाएंगे। दोनों 10 मार्च को आए थे और छह दिन तक रहे और 16 मार्च को चले गए।
Meerut Murder Case: पति की हत्या के बाद कसोल पहुंची थी मुस्कान
मेरठ के रहने वाले सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 4 मार्च को चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और उसके शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर सील कर दिया था। उसके बाद दोनों प्रेमी युगल हिमाचल प्रदेश चले गए थे और 17 मार्च को मेरठ लौटे थे।