Minister Resign Soon जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खण्डूड़ी ने नियुक्तियों में नज़रअंदाज़ किये गए नियम कायदे और भाई भतीजावाद की काली सच्चाई के छिपे राज खोलने शुरू किये एक एक कर भर्ती कांड में गड़बड़झाले की परत खुलने लगी। एक तरफ जहाँ युवाओं ने राहत की सांस ली है तो वहीँ सवालों के घेरे में आ चुके माननीयों की सांसे अटक गयी है और उम्मीद की जा रही है कि नैतिकता के हवाले से संभावित इस्तीफे की पेशकश भी हो सकती है जिसकों सूत्र बताते हैं कि एक बेहतर फैसला माना जायेगा। खुद सरकार नहीं चाहेगी कि इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद कोई भी विवादित मंत्री या माननीय इसका प्राश्चित न करे लिहाज़ा बहुत मुमकिन है कि पार्टी और सरकार के इशारे पर कभी भी इस्तीफे की खबर सामने आ सकती है।
Minister Resign Soon नैतिकता के हवाले से संभावित इस्तीफे की पेशकश

- Minister Resign Soon विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर लगातार जहां एक तरफ पूरे उत्तराखंड में सवाल किए जा रहे थे तो वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा विधानसभा भर्ती घोटाले पर गठित की गई 3 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ने सार्वजनिक कर दी है. आज मीडिया से बातचीत करते हुए ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि उन्हें गुरुवार देर रात जांच कमेटी की 214 पन्नों की रिपोर्ट प्राप्त हुई..

- Minister Resign Soon विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि वर्ष 2016 में 150, 2020 में 6 और 2021 में 72 (कुल 228) तदर्थ नियुक्तियां हुई हैं. इनको तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के लिए विधानसभा शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. वहीं, इसके अलावा विधानसभा के माध्यम से वर्ष 2021 में आयोग के माध्यम से निकाली गई 32 पदों की भर्तियों में भी वित्तीय अनियमितता पाई गई हैं. इसके तहत विधानसभा सचिव मुकेश सिंगल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें पद से हटा दिया गया है. इसी एवज में विधानसभा में उपलब्ध के माध्यम से रखे गए 2021-22 के अन्य कर्मचारियों की तैनाती को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.

- Minister Resign Soon मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि आगे सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से होंगी. लेकिन अब सबकी नज़र तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष और मुजूदा मंत्री के नैतिकता की आवाज़ पर किसी बड़े फैसले के एलान पर टिक गयी हैं।
कैबिनेट विस्तार की उल्टी गिनती शुरू https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-bjp-mla-minister/
online canadian pharmacy
http://expresscanadapharm.com/# canadianpharmacymeds
canadian pharmacy uk delivery