Mobile Addiction : दरिंदगी की हद , मोबाइल के लिए बीवी की हत्या !

Mobile Addiction रिश्तों की मजबूत डोर को मोबाइल के शौक ने तोड़ दिया। जी हां मध्य प्रदेश में रीवा में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया तो जिसने सुना वो हैरान रह गया क्योंकि हत्या की वजह देर रात तक मोबाइल में वीडियो रील्स और स्टेटस अपडेट करने का जुनून थी। महिला के पति ने ही इस घटना को अंजाम दिया था. मृतका ने पति को रात में मोबाइल फोन देखने को मना किया, जिससे वो नाराज हो गया और कंबल से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने घर का सामान इधर-उधर बिखरा दिया.

‘रात में मोबाइल न देखो’… पत्नी को मार डाला Mobile Addiction


इसके बाद पुलिस को बताया कि चोरों ने घर में घुसकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी. दरअसल, 28 जून की रात मनगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सथिनी गांव में एक महिला की हत्या हो गई, जिसका शव अगले दिन सुबह उसी के घर में मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि घर में कुछ चोर घुसे थे, जो लाखों का सामान चुरा ले गए हैं और चोरों ने ही घटना को अंजाम दिया है.


पुलिस को पति का बयान संदेहास्पद लगा, जिसके बाद पुलिस ने आगे की पड़ताल शुरू की. पति का बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्य दोनों बताई गई कहानी से मिल नहीं रहे थे. शुरू से ही पुलिस को लग रहा था कि चोरी की थ्योरी और घटनास्थल के आसपास पड़ी चीजें क्रिएट की गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. रीवा की एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि 27 जून की रात को खाना-पीना खाकर पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए थे.

पत्नी की हत्या के बाद अस्पताल गया पति

एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि रात ज्यादा होने के चलते मृतका ने पति को मोबाइल फोन बंद कर सो जाने की बात कही. इसके बाद पति ने गुस्से में आकर कंबल से मृतका का मुंह दबाया और उसकी हत्या कर डाली. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने कमरे में रखी अलमारी में रखा सामान जैसे आभूषण की खाली डिब्बी, कपड़े और बर्तन कमरे में फैलाकर अपने दोस्त को बुलाया. फिर कांटे से पैर में सर्प काटने जैसा बनावटी निशान बनाकर झाड़-फूंक कराने अस्पताल चला गया.

आरोपी को किया गया कोर्ट में पेश

कमरे में बनावटी हालात निर्मित कर आरोपी पति ने ये जताने की कोशिश की कि जैसे कोई चोर उसकी पत्नी की हत्या कर गया है. पूछताछ में आरोपी ने खुद हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे मोबाइल चलाने नहीं दिया. इस पर उसने उसकी कंबल से मुंह दबाकर हत्या कर दी. इस घटना ने लोगों को एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती कटुता और अविश्वास की भावना को उजागर कर दिया है।