Modern Madarsa तो अब पूर्व सैन्य अधिकारी संवारेंगे मदरसों की सूरत , अनुशासन और फिटनेस के साथ साथ होगा राष्ट्रप्रेम का बोलबाला , जी हाँ कुछ ऐसा ही होने जा रहा है देवभूमि के मॉर्डन मदरसों में जिसका खाका तैयार किया है वक़्फ़ बॉर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने , अब इन मदरसों में सुबह की शुरूआत राष्ट्रगान से होगी.उत्तराखंड का मॉर्डन मदरसा दूसरे मदरसों के लिए उदाहरण बन रहा है. शादाब शम्स ने बताया की अब मॉडर्न मदरसों की कमान सेना से रिटायर्ड अधिकारियों के हांथो में सौंपी जाएगी, जो बच्चों को फिज़िकल फिट रखने के साथ राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित करेंगे और डॉ अब्दुल कलाम को अपना आइडल मान कर अब देश के लिए तैयार होंगे.
मदरसे में बच्चे गाएंगे राष्ट्रगान, पढ़ेंगे देशप्रेम का पाठ Modern Madarsa

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने देहरादून के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मदरसे को पूरी तरह से मॉडर्न मदरसे में बदल दिया है. यहां के छात्रों के लिए पहले बैंच की सुविधा नहीं थी लेकिन अब यहां आरामदायक बैंच भी लगा दी गई हैं. साथ ही क्लासरूम में बड़ी-बड़ी एलईडी भी लगाई गई है, जो कि इंटरनेट से कनेक्ट होंगी. इसकी मदद से यहां बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके अलावा बच्चों को हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी. बच्चों को तनावमुक्त रखने के लिए योगा भी कराया जाएगा. वक्फ बोर्ड ने इस बारे में कहा है कि ऐसा मदरसा अभी तक कहीं नहीं बना है. साथ ही बताया कि बहुत जल्द प्रदेश में ऐसे करीब 4 मदरसे होंगे. बाकी के 117 मदरसों को भी मॉर्डन बनाने की कवायद की जाएगी ताकि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर तालीम के साथ दूसरे विषयों का भी ज्ञान हो सके.
मदरसे में योगा करायेंगे आचार्य विपिन जोशी
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया कि मदरसों को मॉडर्न बनाने का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही मदरसों में योगा के लिए योगा आचार्य विपिन जोशी ने निःशुल्क सहयोग करने की बात कही है,जिनके द्वारा मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ योगा भी करवाया जाएगा.
वहीं, अब इन मॉडर्न मदरसों में तिरंगा भी लहराएगा. इतना ही नही सुबह की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी. इस मदरसे का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर है, जिसे पूरी तरह बदलकर अब मॉर्डन बना दिया गया है.यहां बच्चों के बैठने के बैंच से लेकर सिलेबस तक में बदलाव किया गया है.
तलाक़ दो जश्न मनाओ , कहाँ होती है ‘डिवोर्स पार्टी’ ? https://shininguttarakhandnews.com/divorced-women-mauritania/