देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Modi Investors Summit आज से दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह के आयाेजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे है। इस दौरान PM मोदी ने पारम्परिक स्वागत का जहाँ आनंद लिया वहीँ उद्यमियों के प्रस्तावों पर ख़ुशी भी ज़ाहिर की। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबाेधन दिया। आइये आपको बताते हैं इस भव्य मंच से सीएम धामी ने क्या कहा –
इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में PM मोदी Modi Investors Summit

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एवं सभी गणमान्यों का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। ये हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उस महान यात्रा के सहयात्री हैं जिस यात्रा का गन्तव्य भारत को परम वैभवशाली राष्ट्र के रूप में खड़ा करना है। आज केवल भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व प्रधानमंत्री के सोच, उनकी रणनीति और उनके विचारों का अनुसरण करते हैं। हम भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं।
सीएम ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि, हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए हैं। अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।
अडानी ग्रुप , पतंजलि जिंदल ग्रुप सहित सभी बड़े इन्वेस्टर्स पहुंचे
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर डबल इंजन का मजबूत इरादा और दूसरी ओर संभावनाओं से भरा हुआ उत्तराखण्ड। इससे बेहतरीन कॉम्बिनेशन शयाद ही कहीं मिले। आपका निवेश आपके लिए शुभ और मंगलकारी हो मैं इसके लिए आपको शुभकामनाएं देता हूँ। प्रधानमंत्री मोदी भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए जिस प्रकार कठिन परिश्रम कर रहे हैं, उससे केवल मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को ही नहीं बल्कि सभी भारतवासियों के मन में और अधिक परिश्रम करने के लिए आशा और विश्वास का बीज भी रोपित होता है। भाई-बहनों, डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का मुख्य उद्देश्य इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए राज्य का चतुर्दिक विकास और अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराना है।
पीएम दौरे से पहले हरदा का उपवास ! https://shininguttarakhandnews.com/harish-rawat-congress/