money saving tricks अमीर हो या गरीब, युवा हो या बुजुर्ग, सरकारी नौकरी वाला हो या प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति, हर कोई चाहता है कि वो पैसों की बचत करे, मगर सेविंग करना इतना कठिन काम है कि उसे रॉकेट साइंस के बराबर ही समझा जाना चाहिए. आप सोचेंगे कि उसमें मुश्किल क्या है, सिर्फ पैसे कम खर्च करने हैं. पर सोचकर देखिए कि क्या ये मुमकिन है? इस समस्या का समाधान एक महिला दे रही है जो सेविंग के गजब तरीके बताकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है.
छोटी छोटी बातें कराएगी बचत money saving tricks
26 साल की मेग मिकलराइट 1 बच्चे की मां हैं और बर्मिंघम में रहती हैं. वो एक फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर 45 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनकी पैसों से जुड़ी सलाह को मानते हैं और उसके जरिए अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारते हैं. उन्हें फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 का भी खिताब मिल चुका है.मेग अपने अकाउंट के जरिए अंग्रेजों को पैसे बचाने के तरीकों के बारे में बताती हैं.
उन्होंने शॉपिंग को लेकर कहा कि जब आप खाने से जुड़ी चीजों की शॉपिंग करें तो ऐसी चीजें खरीदें जो किसी ब्रांड की ना हों. उदाहरण के लिए उन्होंने बताया कि हाइंज़ जैसी केचअप कंपनी 500 रुपये की एक बोतल बेचती हैं, अगर किसी को खरीदना हो, तो उसके विकल्पों को खरीदे. उन्होंने बताया कि बचत करने के दौरान लोग सबसे बड़ी जो गलती करते हैं, वो ये कि वो ऐसी चीजों को खरीद लेते हैं जिसकी उन्हें जरूरत ही नहीं होती, या फिर कम जरूरत होती है. कुछ भी खरीदने से पहले इंसान को खुद ये सोचना चाहिए कि क्या उसे उस सामान की जरूरत है? उस सामान के ना होने से क्या फर्क पड़ेगा?
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कैश पेमेंट करने से बेहतर है कि लोग कार्ड से पेमेंट करें. मेग ने कहा- जब भी मेरे पास कैश होता है, मैं उसका हिसाब नहीं रखती और खर्च करती चली जाती हूं. पर जब मेरे पास कार्ड होता है, तो जितनी बार भी मैं उसे स्वाइप करती हूं, उतनी बार ध्यान रहता है और मैं खर्चा कम करती हूं. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि हर किसी को घर का बजट जरूर बनाना चाहिए, जिससे उन्हें पता रहे कि वो कितना रुपये खर्च कर रहे हैं, बहुत लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता है. इस तरह लोग अपने पैसों को बचा सकते हैं.
महिला ने किया बीच सड़क कांड , पुलिस ने सिखाया सबक https://shininguttarakhandnews.com/yoga-on-road/