Mussoorie-Dehradun मार्ग पर हादसा: कोल्हुखेत के पास खाई में गिरी बाइक

मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास सुबह बाइक सवार हादसे का शिकार हो गएबाइक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरीइस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गईजबकि दूसरा युवक घायल होकर पहाड़ी पर अटक गया

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब दस बजे की हैदो युवक देहरादून से पेंट पुताई के काम के लिए मसूरी जा रहे थेइस दौरान उनकी बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा खाई में बाइक(बजाज प्लैटिना UK07AB7926) खाई में गिरी हुई थी। एक घायल पहाड़ी पर फंसा हुआ था और दूसरे की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने घायल को निकालकर अस्पताल भेजा।

मृतक की पहचान असवाक अहमद(40) पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोईवाला के रूप में हुई है। घायल फैजान अहमद(14 ) पुत्र असवाक अहमद का इलाज चल रहा है।