Nainital Viral Video रंगबाज़ी मत दिखाना – ये नैनीताल पुलिस है !

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

Nainital Viral Video यूपी की रंगबाज़ी और खुल्लमखुल्ला बकैती की हवा कुछ लड़कों की नैनीताल आकर फ़ुस्स हो गयी। पहले तो दिखाई हनक और रुआब लेकिन जब मित्र पुलिस ने दिखाया अपना जलवा तो लगे हाँथ जोड़ माफ़ी मांगने … जी हाँ कुछ ऐसा ही आपको इस वीडियो में दिख जायेगा जो नैनीताल पुलिस ने जारी किया है पहले आपको ये वीडियो दिखाते हैं फिर खबर बताते हैं –

कानून का उल्लंघन और पुलिस से बदतमीजी बर्दाश्त नहीं – मीणा Nainital Viral Video

ऐसे किसी भी अभद्र और पब्लिक के लिए सिरदर्द बनने वाले मामले को लेकर नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के कड़े निर्देश है लिहाज़ा कालाढूंगी पुलिस ने भी देर न की और सख्त कार्यवाही करते हुए इन लड़कों को दबोच लिया क्योंकि इन्होने न सिर्फ पुलिस से अभद्रता और हूटर बजाकर सड़क पर रौब झाड़ रहे थे बल्कि समझाने से समझने को तैयार नहीं थे लिहाज़ा कानून हाथ में लेना इन्हे पड़ा महंगा और 3 लग्जरी गाड़ियाँ हो गयी सीज और 10 लोगों पर कार्यवाही हुई सो अलग इसके बाद वो पुलिस कैमरे पर माफी मांगते भी नज़र आये।

आपको बता दें की बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि वाहन संख्या UP32PY9611 (स्कार्पियो), UP32PU5011 (थार) तथा UP32NX0777 में सवार कुछ लोग मंगोली क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने कालाढूंगी तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। 02 वाहन रोक लिए गए जबकि थार वाहन मौके से तेज गति से भाग गया। पीछा कर बैलपड़ाव पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि गाड़ियों में हूटर लगाकर तेज गति से दौड़ा जा रहा था। रोकने पर वाहन सवार 10 लोग गाड़ी से उतरे और पुलिस से बदतमीजी शुरू कर दी। इसके बाद सभी वाहन सवार तेज गति से भागने लगे, लेकिन कालाढूंगी क्षेत्र में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर तीनों वाहन रोक लिए गए, सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत तीनों वाहन सीज कर थाने में खड़ा किया गया। साथ ही पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया गया और माफ़ीनामा लिया गया।

नैनीताल पुलिस का पर्यटकों और नागरिकों के लिए संदेश-

➡ पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
➡ कानून का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
➡ तेज गति, हूटर लगाकर रौब झाड़ना और पुलिस से बत्तमीजी करना गंभीर अपराध है।
➡ आम जनता से अपील है कि पुलिस का सहयोग करें और शांति बनाए रखें।