New PM Office: अब यहाँ मिलेंगे पीएम मोदी – नोट कीजिये नया पता

New PM Office मकर संक्रांति के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय का पता बदलने जा रहा है.77 साल में ऐसा पहली बार होगा कि देश के पीएम ऑफिस अब एक नए दफ्तर से देश की बागड़ोर संभालेंगे. पीएम ऑफिस अब दिल्ली के साउथ ब्लॉक से एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में शिफ्ट होने जा रहा है. ये महज एक बिल्डिंग नहीं है बल्कि 2047 के विकसित भारत की एक छवि है. ये आधुनिक सुविधाओं से लैस है और सुरक्षा इतनी मजबूत है कि इसे भेद पाना लगभग नामुमकिन है.

नया PMO क्यों है खास ? New PM Office

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बना नया PMO करीब 2 लाख 26 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसे बनाने में लगभग 1,189 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ये पूरा परिसर दुनिया की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग में से एक है. इस परिसर में कॉन्फ्रेंस रूम, कैबिनेट रूम और पीएम कार्यालय के अलावा नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सचिवालय (NSCS) का भी दफ्तर होगा. पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके आवास और ऑफिस के बीच एक सीक्रेट अंडरग्राउंड टनल बनाई गई है. सुरंग की मदद से प्रधानमंत्री के मूवमेंट और सुरक्षा में किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी.


देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के वक्त से ही पीएमओ साउथ ब्लॉक में ही रहा है. ये ऑफिस ब्रिटिश राज में तैयार किया गया था. वहां जगह और सुविधाएं दोनों कम है. पुराने दफ्तर में आधुनिक सुरक्षा तकनीकों को फिट करना मुश्किल था. इसीलिए पीएमओ का पता बदला जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ नया पीएम आवास भी तैयार हो रहा है ताकि दफ्तर और घर दोनों आसपास रहें और पीएम को आने जाने में किसी तरह की तकलीफ ना हो.


सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स को लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने बनाया है, जिसका कॉन्ट्रेक्ट उसे 2022 में मिला था. जानकारी के अनुसार नए सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में PMO, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) की अलग-अलग बिल्डिंग होंगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिवालय सेवा तीर्थ कॉम्पलेक्स में सितंबर 2025 में ही शिफ्ट हो गया, NSCS भी जल्द ही वहां पहुंचने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले कैबिनेट सचिवालय राष्ट्रपति भवन से ऑपरेट करता था और NSCS सरदार पटेल भवन से काम करता था.