Notes Put In The Toilet Pipe पटना में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के आवास पर छापा मारा, जिसमें 35 लाख रुपये नकद, जले हुए 20 लाख रुपये के नोट, करोड़ों की जमीन के कागजात और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए। ईओयू ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई पटना के भूतनाथ रोड स्थित उनके आवास पर हुई। टीम को 35 लाख रुपये कैश और लगभग 20 लाख रुपये के जले हुए नोट, करोड़ों की जमीन के कागजात, कई बैंक डिपॉजिट और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात मिले।
बिहार में इंजीनियर के घर छापेमारी Notes Put In The Toilet Pipe
छापे से पहले बीवी ने जलाये ‘नोट – नालियां जाम
सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान विनोद कुमार की पत्नी ने ईओयू की टीम को घर में घुसने से रोकने की कोशिश की। ईओयू की टीम पूरी रात विनोद राय के घर के बाहर इंतजार करती रही। सुबह 5:20 बजे टीम जबरन घर में दाखिल हुई।घर के अंदर का नज़ारा देखकर अधिकारी हैरान रह गए। विनोद राय की पत्नी ने ईओयू से बचने के लिए लाखों रुपये जला दिए थे।
पत्नी ने छुपाने के लिए लाखों रुपये जलाए
जले हुए नोटों की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची। घर के सारे नाले जले हुए नोटों से जाम हो गए थे। नगर निगम की टीम नाले की सफाई करके नोट निकालने में जुट गई। विनोद कुमार की पत्नी ने ईओयू की टीम को रेड करने से घंटों रोके रखा।
बाथरूम की पाइप से 20 लाख के अधजले नोट मिले
पानी की टंकी के अलावा बाथरूम की पाइप से लगभग 20 लाख रुपये के अधजले नोट भी मिले हैं. कहा जा रहा है कि रात में करोड़ों रुपये जला दिये गये. आर्थिक अपराध इकाई के आकलन के अनुसार, इस इंजीनियर की कुल चल-अचल संपत्ति 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है और मामला ED तक सौंपा जा सकता है.ईओयू ने विनोद कुमार राय के पटना स्थित भूतनाथ रोड स्थित आवास पर रेड के दौरान लगभग 40 लाख कैश, करोड़ों रुपये की जमीन के दस्तावेज, 12 से अधिक बैंक लॉकरों में ज्वेलरी, बीस लाख रुपये के करीब अधजले नोट, 10 लाख के गहने, करीब 6 लाख रुपये की घड़ियां बरामद किया है. इनके आलीशान घर राडो, रोलैक्स जैसी महंगी कंपनी की घड़ियां भी बरामद हुई है.