देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
notice baba bageshwar उत्तराखंड की तुलसी बिष्ट ने बाबा बागेश्वर को लीगल; नोटिस भेजा है। दरअसल actually उन्होंने बिना सिंदूर और बिना मंगलसूत्र वाली महिला खाली प्लॉट जैसा विवादित बयान से नाराज़ होकर इसको महिलाओं का अपमान बताते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक नोटिस भेजा गया है। दरअसल actually तुलसी बिष्ट आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट की धर्मपत्नी एवं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं।
बाबा से खफा हुयी उत्तराखंड की तुलसी notice baba bageshwar

तुलसी बिष्ट की तरफ से यह नोटिस सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एवं विद्वान अधिवक्ता के के शर्मा के द्वारा तैयार किया गया है। इस नोटिस के माध्यम से उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लिखा गया है कि 10 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भागवत कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि जो महिलाएं मांग में सिंदूर लगाती हैं तथा मंगलसूत्र पहनती हैं वह रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी है, लेकिन but जो महिलाएं मांग में सिंदूर नहीं लगाती और मंगलसूत्र नहीं पहनती हैं वह खाली प्लॉट है।
महिलाओं की प्रति धीरेंद्र शास्त्री का बयान अत्यंत अपमानजनक