Office Dance Viral ऑफिस में डांस कर लड़की ने मचाया गदर!

Office Dance Viral सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो धमाल मचा रहा है जिसने इंटरनेट यूज़र्स को झूमने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो किसी कॉर्पोरेट ऑफिस का है जहां एक लड़की नीली साड़ी पहनकर ‘देखो ऐ जाती रे’ गाने पर इस कदर झूमती नजर आ रही है कि पूरा ऑफिस तालियां और सीटियां बजाने लगता है. उसके डांस में न सिर्फ जोश है बल्कि एक अद्भुत आत्मविश्वास और खूबसूरती भी झलकती है. चेहरे पर मुस्कान, हाथों की लचक और कदमों की लय से उसने पूरे ऑफिस का माहौल उत्सव में बदल दिया. हर कोई बस यही कह रहा है  “भई, ऐसे डांस से थकान भी भाग जाएगी.”

वीडियो में दिखाया गया है कि एक ऑफिस में फेस्टिव डेकोरेशन के बीच नीले रंग की साड़ी पहने एक लड़की बॉलीवुड गाने ‘देखो ऐ जाती रे’ पर धमाकेदार डांस करती दिखाई देती है. उसके मूव्स और एक्सप्रेशन इतने शानदार हैं कि वहां मौजूद सभी लोग खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाते. कुछ तो मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं, तो कुछ जोश में सीटियां बजा देते हैं. https://www.instagram.com/reel/DP7xfdVE6Gb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a609e95f-4ad4-4df3-8af4-36b8beba9b4b

एनर्जी और ग्रेस देख लोग रह गए हैरान Office Dance Viral


लड़की का डांस प्रोफेशनल कोरियोग्राफर जैसा तो नहीं है, लेकिन उसकी एनर्जी और ग्रेस ने सबका दिल जीत लिया. ऑफिस में मौजूद लोग पहले उसे देखकर हैरान हुए, लेकिन जैसे ही म्यूजिक बजा और उसने ठुमके लगाए, माहौल में ऐसी रौनक छा गई कि सब मुस्कुराने लगे. उसकी लटके-झटके और एक्सप्रेशन ने सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी है.

वीडियो को  sharma__ji_ki_beti नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…शर्मा जी की बेटी तो लाजवाब निकली. एक और यूजर ने लिखा…वाह क्या डांस किया है. दिन बन गया मेरा तो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दीवाली की सबसे लंबी छुट्टी इसे ही मिली है ऐसा लगता है.