Pankhro ED Enquiry ब्यूरोक्रेसी , घोटाले विवाद और जाँच एजेंसियों का फंदा उत्तराखंड के लिए यूँ तो कोई नयी बात नहीं है लेकिन जहाँ गड़बड़ी की आशंका न के बराबर हो वहां से झोल झमेला और आर्थिक अपराध की बू आ जाये तो थोड़ा हैरानी स्वाभाविक है। जीरो टॉलरेंस , जवाबदेही और भ्र्ष्टाचार रहित सुशासन का पाठ पढ़ा रही राज्य सरकार के लिए भी ये थोड़ा असहज करने वाली स्थिति बन जाती है .. मौजूदा मामला आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक से होते हुए पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत तक जा रहा है।
जांच की आंच में क्या निकलेगा Pankhro ED Enquiry

प्रदेश को शर्मसार करने वाली खबर जुड़ी है आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक की बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ के अपडेट से जहाँ उन्हें ईडी कार्यालय में तलब किया गया था। अधिकारियों ने उनसे उनके घर से मिले कैश और डॉलर के संबंध में पूछताछ की। पाखरो रेंज घोटाले से जुड़े इस मामले में हरक सिंह रावत को भी आज (बृहस्पतिवार को) ईडी के समक्ष पेश होना है।
बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के साथ-साथ कई अधिकारियों के घर छापे मारे थे। तीन राज्यों में मारे गए छापों में ईडी को करीब 1.10 करोड़ रुपये नकद, 10 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर, 80 लाख रुपये के गहने के साथ प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज मिले थे। इनमें से 94 लाख रुपये भारतीय मुद्रा और अमेरिकी डॉलर पटनायक के घर से बरामद हुए थे। पिछले दिनों ईडी ने सभी को बारी-बारी से कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। इस क्रम में पटनायक को बुधवार को बुलाया गया।
पटनायक बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। यहां उनसे कई घंटे कैश और डॉलर के संबंध में पूछताछ की गई। अब इस मामले बृहस्पतिवार को पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले उनकी करीबी रही लक्ष्मी राणा को मंगलवार को बुलाया गया था लेकिन वह पेश नहीं हो सकी थी। राणा के लॉकर से भी ईडी ने 45 लाख रुपये जब्त किए थे। बता दें कि ईडी ने हरक सिंह रावत के पारिवारिक सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस केस में अभी कौन कौनसे किरदार जुड़ेंगे और कैसे कैसे खुलासे सामने आते हैं।
हसीन राधिका के लिए किसने शादी न करने की कसम तोड़ी ? https://shininguttarakhandnews.com/anant-radhika-wedding/