देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लिया स्वामी चिदानन्द का आशीष
स्वामी चिदानन्द सरस्वती संग गंगा आरती की
रुद्राक्ष का दिव्य पौधा आशीर्वाद स्वरूप किया भेंट
रुद्राक्ष वन और अमृत सरोवरों निर्माण योजना पर हुई चर्चा
महाग्रंथ हिन्दू धर्म विश्वकोश के 11 खंड किये भेंट

Parmarth Niketan News परमार्थ निकेतन में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव पहुंचे जहाँ उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट की और विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान स्वामी जी ने रोजगार मंत्री को प्रभु श्री राम की प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर के साथ राष्ट्र मंदिर का निर्माण हो रहा है।
इस मुलाक़ात के दौरान स्वामी जी ने बताया कि राजाजी नेशनल पार्क से भी वन्य जीव बस्तियों में आ जाते हैं जिससे आस-पास रहने वालों का दैनिक जीवन प्रभावित होता है तथा संघर्ष का खतरा भी बना रहता है। वन्य जीवों विशेषकर हाथियों को जंगल में ही जल उपलब्ध करवाने के लिये नीलकंठ मार्ग पर अमृत सरोवरों का निर्माण की योजना बनायी जा रही है ताकि जंगलों में ही हाथी व अन्य वन्य जीवों को पानी मिले, स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे और जैव विविधता को भी बढ़ावा मिले इसलिये परमार्थ निकेतन द्वारा नीलकंठ मार्ग, राजाजी नेशनल पार्क में अमृत सरोवरों का निर्माण पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किये जाने की योजना बनायी जा रही है ताकि इसका विस्तार अन्य स्थानों पर भी किया जा सके।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है जिसका जीवन व अर्थव्यवस्था दोनों पर गहरा असर हो रहा है। पृथ्वी पर बढ़ते तापमान के कारण विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं के साथ-साथ मानव के अस्तित्व पर भी बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता।
स्वामी जी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन किसी एक स्थान विशेष या किसी एक राष्ट्र की समस्या नहीं है बल्कि इसका प्रभाव संपूर्ण विश्व में देखने को मिल रहा है। पृथ्वी के तापमान में वृद्धि होने से हिमनद पिघल रहे हैं और महासागरों का जल स्तर बढ़ता जा रहा, परिणामस्वरूप प्राकृतिक आपदाओं के साथ कुछ द्वीपों के डूबने का खतरा भी बढ़ गया है। निरंतर बढ़ती हुई आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिये वृक्ष काटे जा रहे हैं जिससे पृथ्वी का हरित क्षेत्र तेजी से घट रहा है परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्तन में तेजी आ रही है।
इस अवसर पर उत्तरकाशी, रुद्राक्ष वन पर भी विस्तृत चर्चा हुई। स्वामी जी ने कहा कि पवित्र व धार्मिक स्थलों के आस-पास रुद्राक्ष वनों व वाटिकाओं का निर्माण करने से प्रकृति व संस्कृति दोनों को सुरक्षित किया जा सकता है, साथ ही रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा सकते हैं।पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि स्वामी जी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से परमार्थ निकेतन में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिये अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन गंगा आरती के माध्यम से हरित पर्व और उत्सव मनाने का संदेश प्रसारित कर जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया जा रहा है। स्वामी जी ने माँ गंगा जी के पवित्र तट पर भूपेन्द्र यादव को रुद्राक्ष का पौधा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।
वाह ! मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तो कमाल कर दिया ! https://shininguttarakhandnews.com/animal-husbandry-award/