PM Viksit Bharat Rozgar Yojana पीएम मोदी ने आज, 15 अगस्त पर युवाओं को बड़ी सौगात दी. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इससे देश के 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन किया जाएगा. आइए जानते हैं कि पीएम विकसित भारत रोजगार योजना क्या है और युवाओं को इससे क्या फायदा होगा.
विकसित भारत रोजगार योजना का एलान PM Viksit Bharat Rozgar Yojana
स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम ने कहा कि आज 15 अगस्त है और हम देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि आज से देश में 1 लाख करोड़ की योजना पीएम विकसित भारत रोजगार योजना लागू की जा रही है. इससे देश के युवाओं को बहुत लाभ होगा. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनियो में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. वहीं कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साथ ही पीएम ने कहा कि मौजूदा समय में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है.
क्या है योजना का लक्ष्य ?
इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंदूरी दी गई थी. इस योजना के तहत 2 वर्षों की अवधि में देश में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना है. इनमें से 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार कार्यबल में प्रवेश करेंगे. पीआईबी के अनुसार इस योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा.
दो किस्तों में मिलेगी प्रोत्साहन राशि
पीआईबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार EPFO में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को 15000 रुपए का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 1 लाख रुपए तक के वेतन वाले कर्मचारी पात्र होंगे. पहली किस्त 6 महीने की सेवा के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने की सेवा और कर्मचारी द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने के बाद देय होगी. बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए, प्रोत्साहन राशि का एक हिस्सा एक निश्चित अवधि के लिए बचत खाते या जमा खाते में रखा जाएगा और कर्मचारी इसे बाद में निकाल सकेंगे.