नज़ारा उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के थाने का police viral video

सोशल मीडिया से साभार लिए गए इस वीडियो को आप इस लिंक पर देख सकते हैं – https://twitter.com/i/status/1794791352259285345
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ड्यूटी पर तैनात दरोगा रामनिवास यादव चौकी के सामने हो रहे भागवत कथा के दौरान अर्धनग्न हालात में महिलाओं के सामने अंडर गारमेंट में बैठ गए. इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं और लड़कियां अपना मुंह घुमाकर कथा मे बैठने को मजबूर हो गईं. वहीं इस दौरान किसी महिला ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. भागवत कथा मे महिलाओं के सामने दरोगा का यह अमर्यादित वीडियो वायरल होने पर लोगों में काफी आक्रोश दिखा था जिसके बाद दरोगा ने अपने बचाव में सफाई भी पेश की .

दरोगा ने दी सफाई
दरोगा का वीडियो वायरल होने पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ बीघापुर को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं दरोगा ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा है कि ‘चौकी में नहाने की व्यवस्था खुले में है. इसलिए मैं जब नहाने गया तो पहले अपनी बनियान धुली फिर तौलिया धुली उतने मे ही लाइट चली गई. जब लाइट चली गई तो सोचा अभी थोड़ी देर मे लाइट आ जाएगी. इसलिए मैं चौकी की कुर्सी पर वैसे ही बैठ गया. भागवत की कलश यात्रा निकलने वाली थी. महिलाएं आ जा रही थीं कुछ महिलाएं बैठी भी थीं, पर किसी ने मेरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.’ खैर इस वीडियो को देख कर कारवाही भी कर दी गयी है।

