Poster in Uniform पुलिस विभाग के एक दरोगा ने चुनाव लड़के लिए भाजपा और कमल वाले पोस्टर लगवा डाले जिसके बाद विभाग ने उन्हें तत्काल नाप दिया। दरअसल actually दरोगा जी भाजपा के सहारे राजनीति में आना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने वर्दी पहने फोटो में ही चुनाव के लिए अपना बायोडेटा भेज दिया है। एसएचओ की इस हरकत पर एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया.
भाजपा संगठन को भेजा बायोडाटा Poster in Uniform

दरअसल actually राजस्थान के वैर थाने में पदस्थ एसएचओ प्रेम सिंह भास्कर ने राजस्थान बीजेपी इकाई को एप्लीकेशन दी है जिसमें उन्होंने धौलपुर के बसेड़ी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. although एसपी मृदुल कच्छावा को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया. दरोगा प्रेम सिंह ने लेटर में लिखा है कि वह पुलिस विभाग में करीब 34 साल की सेवा दे चुके हैं. but अब वह समाजसेवा करना चाहते हैं इसलिए नियमानुसार ऐच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए. उन्होंने खुद के बुजुर्ग होने की बात भी लेटर में लिखी है और समाजसेवा की राह पर चलने की इच्छा जाहिर की है.
पोस्टर छपवाए
दरोगा प्रेम सिंह भास्कर जिले के 6 थानों में पदस्थ रह चुके हैं और अब वे राजनीति में आना चाहते हैं. एसएचओ ने संभावित उम्मीदवार के रूप में अपने पोस्टर भी छपवाए हैं और उन्हें विधानसभा के कुछ जगहों पर बंटवाया भी है. एसएचओ ने इस पोस्टर में जो फोटो छपवाई है, वह वर्दी में है. इसी पर विभाग को आपत्ति हुई है. वहीं एसपी ने कहा कि उन्हें दरोगा की राजनीतिक गतिविधियों के बारे में पता चला है, इस पर वह विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.
प्रदेश में रोजगार की राह होगी आसान – सौरभ बहुगुणा https://shininguttarakhandnews.com/saurabh-bahuguna-haridwar/