Pushkar Mela Viral Video पुष्कर का वायरल वीडियो दिल थाम कर देखिये !

Pushkar Mela Viral Video राजस्थान का पुष्कर मेला हर साल लाखों लोगों को अपनी ओर खींचता है. रंग-बिरंगे कपड़े, लोक संगीत, मिट्टी की खुशबू और ऊंटों की कतारें. यह मेला भारत की संस्कृति की झलक दिखाता है. यहां देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं जो भारतीय परंपरा और देहाती रंग-ढंग का मजा लेना चाहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस बार पुष्कर मेले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जितना चौंकाने वाला है, उतना ही मजेदार भी, वीडियो में एक विदेशी कपल ऊंट की सवारी करने पहुंचता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में ऐसा हादसा हो जाता है कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं.

वीडियो में क्या हुआ ? Pushkar Mela Viral Video

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि विदेशी जोड़ा ऊंट पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है.शुरुआत में सब नॉर्मल लगता है, ऊंट भी शांति से खड़ा रहता है. दोनों ऊंट पर बैठते हैं, लेकिन तभी ऊंट अचानक उछलने लगता है और अपना संतुलन खो देता है. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ऊंट जोर से हिलता है और दोनों सवार नीचे गिर जाते हैं.गिरने का अंदाज ऐसा था जैसे किसी ने एकदम झूले से नीचे धक्का दे दिया हो. वहां मौजूद लोग पहले तो डर गए. वहीं गिरने के बाद महिला काफी देर तक उठ नहीं पाती, क्योंकि ऊंट से गिरना कोई मामूली बात नहीं, यह लगभग एक मंजिला इमारत की ऊंचाई से गिरने जैसा होता है. आसपास मौजूद लोग तुरंत भागकर उनकी मदद करते हैं.

वीडियो में साफ दिखता है कि गिरने के बाद महिला जोर से ज़मीन पर लगती है। https://twitter.com/i/status/1986039001011421397

वो कुछ पल तक उठ नहीं पातीं और आस-पास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि ऊंट से गिरना कोई मामूली बात नहीं होती क्योंकि यह लगभग एक मंजिला इमारत की ऊंचाई से गिरने जैसा होता है। यानी झटका काफी तेज होता है और अगर किस्मत साथ न दे तो चोट भी गंभीर हो सकती है।

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो को एक्स पर @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “राजस्थान के पुष्कर मेले में एक कपल ऊंट पर बैठा, वैसे ही ऊंट ने नीचे गिरा दिया। मोहतरमा तो बहुत देर तक उठ भी नहीं पाईं। ऊंट से नीचे गिरना मतलब 1 मंजिला मकान की छत से गिरना है।”