Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री के खिलाफ षड्यंत्र पर बोले सीएम धामी

Pushkar Singh Dhami  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जारी सियासी हलचल और हंगामे के बीच शासकीय आवास पर दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता से भेंट की । इस दौरान उनके द्वारा रखी गई मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का सीएम धामी ने उन्हें आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके पहले सचिवालय मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शाइनिंग समाचार के सह सम्पादक आशीष तिवारी के सवालों पर जवाब देते हुए साफ़ कहा कि वो हर सख्त फैसला लेने से हिचकेंगे नहीं और कोई भी अपराधी बचेगा नहीं। शाइनिंग समाचार ने मुख्यमंत्री धामी से दो टूक पूछा कि क्या पार्टी में उनके खिलाफ कुछ लोग कोई साजिश , षड्यंत्र कर रहे है तो उन्होंने भी खुलकर अपनी राय सामने रख दी।

शाइनिंग समाचार के सवाल – मुख्यमंत्री धामी के जवाब Pushkar Singh Dhami 

 

आशीष तिवारी – क्या भाजपा के ही कुछ लोग उर्मिला मामले को पीछे से सपोर्ट कर रहे हैं ?

मुख्यमंत्री – यह सब तो जांच में ही स्पष्ट होगा , लेकिन हमारा यह कहना है कि उन लोगों को सामने आना चाहिए जिनके कारण से राज्य में इस तरह का माहौल बना है तो उन्हें आकर इसका जवाब देना चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि आखिर किस आधार पर उन्होंने ऐसी बातें कही है ? देखिए जांच चल रही है और बहुत दिनों तक यह जो धुन्ध लगी है वह छूटेगी धुन्ध छटने के बाद निश्चित रूप से बादल हटेंगे , कोहरा छटेगा और साफ सफाई भी होगी।

Pushkar Singh Dhami 
आशीष तिवारी – क्या आप कांग्रेस नेताओं से अपील करेंगे कि वह अंकिता मामले पर सियासत ना करें ?

मुख्यमंत्री – जिन लोगों को जनता बार-बार बाहर का रास्ता दिखा रही है वह बेटी अंकिता को अपना हथियार न बनाएं ,बेटी अंकिता के हत्यारे को सजा देने का काम सरकार का है। हम प्रतिबद्ध और संकल्पित होकर के यह कहना चाहते हैं कि कोई नहीं छूटने वाला है , जिसने भी यह किया है वह ना पहले छूटा है और जिसका नाम आएगा वो भी नहीं छूटेगा।

आशीष तिवारी – पार्टी में क्या मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई षड्यंत्र चलाया जा रहा है ताकि 2027 में आप चेहरा ना बन पाए ?

मुख्यमंत्री – हमारी पार्टी में कॉन्सप्रेसी जैसी कोई चीज नहीं है … मैं पिछले 4 वर्षों से मुख्यमंत्री के दायित्व के रूप में काम कर रहा हूं , सभी के सहयोग से काम कर रहा हूं , पार्टी हाई कमान और हमारे वरिष्ठ लोगों का भी सहयोग है सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का साथ है और यह तो हर पार्टी में होता है थोड़ा बहुत ऐसी चीज चलती रहती हैं कोई विशेष बात नहीं है ….

दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुख्यमंत्री का वादा
परिजनों को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता – धामी