Real life mermaid बचपन में आपने भी जलपरियों (Mermaid Stories) की कहानी सुनी होगी. जलपरी यानी ऐसी मछली जो आधी इंसान और आधी मछली होती है. इस जीव को सिर्फ कहानियों में देखा-सुना गया लेकिन असल में ये होते हैं या नहीं, ये कभी कन्फर्म नहीं हो पाया. एक महिला, जो बचपन से इनकी कहानियां सुनती थी, उसे जलपरियों ने इतना आकर्षित किया कि अब वो प्रोफेशनल जलपरी (Professional Mermaid) बन गई है. प्रोफेशनल मरमेड फेलिसिया की फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Real life mermaid प्रोफेशनल मरमेड है फेलिसिया

Real life mermaid फेलिसिया ने आज से आठ साल पहले प्रोफेशनल मरमेड की जॉब ली थी. अपने काम में एक्सपर्ट बनने के लिए फेलिसिया ने स्कूबा डाइविंग का सर्टिफिकेट भी लिया. इसके बाद उसने अपनी पहली पूंछ खरीदी. अब वो इस पूंछ के साथ अमेरिका के कई हिस्सों में परफॉर्म करती है.फेलिसिया ने कहा कि जब उन्हें इस प्रोफेशन के बारे में पता चला तो उन्होंने ठान लिया कि इसमें वो एक्सपर्ट बनेगी. इस कारण उन्होंने स्कूबा डाइविंग सीखी फिर अपनी पर्फेक्ट पूंछ की तलाश शुरू की.
Real life mermaid पानी में फेलिसिया काफी एन्जॉय करती थी लेकिन इसमें काफी ट्रिक्स उन्हें सीखनी पड़ी. उन्हें पानी में सांस रोकने की ट्रेनिंग लेनी पड़ी. फेलिसिया अपने काम को काफी एन्जॉय करती है. हालंकि, अपने महंगे पूंछ से वो काफी परेशान है. उन्होंने बताया कि इस जॉब में परफेक्शन के लिए उसने सिलिकॉन की पूंछ बनवाई है. इसकी कीमत उसे लगभग दो लाख पड़ गई. उसके पास इतने महंगे कई डिजाइन की पूंछ है.
बीवी रे बीवी ! तेरा दर्द लगे अपना https://shininguttarakhandnews.com/miya-biwi-ke-jhagde/