reckless driving video आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि युवक आजकल अजीबो-गरीब तरीके से बाइक चला रहे हैं. उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हैं. अजीबो-गरीब मतलब ये है कि स्टंट करते हुए बाइक चलाने का वीडियो बना रहे हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जो अपने आप में हैरान करने वाला है. इस वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर बाइक चला रहा है. युवक बाइक ऐसे चला रहा है कि कभी भी हादसा हो सकता है.
reckless driving video गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था स्टंट

reckless driving video वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक तेजी से बाइक चला रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि युवक एक लड़की को बैठाकर स्टंट कर रहा है.वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि बाइक की पिछली सीट पर बैठी लड़की अचानक सड़क पर गिर जाती है. जिस तरह से लड़की गिरी है, उससे तय है कि उसे चोट लगी होगी.
reckless driving video वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक के अगले पहिये को उठाकर चला रहा है, लेकिन युवक को क्या पता कि युवक के साथ बड़ा हादसा होने वाला है.
गंगा मे सेलेब्रिटी ने मंगेतर को ‘प्रॉमिस बैंड’ बांधा https://shininguttarakhandnews.com/sidhu-in-rishikesh-son-wedding/