देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Rekha Arya Haldwani समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का सदैव ही रहा है उल्लेखनीय योगदान-रेखा आर्या
25 मेधावी बालिकाओं को सम्मानित 1200 बालिकाओं को सेनेटरी पैड और 30 महिलाओं को महालक्ष्मी किट किये वितरित
बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखाते हुए देश व प्रदेश का नाम कर रही है रोशन-रेखा आर्या
शिक्षा आज हमारा सबसे बड़ा हथियार है Rekha Arya Haldwani

अपने आक्रामक तेवर , अतरंगी स्टाइल , और बच्चों बुजुर्गों के बीच बड़े रोचक अंदाज़ में तस्वीरों में दिखने वाले धामी सरकार की धाकड़ मंत्री रेखा आर्य ने मंच सम्हालते ही मुट्ठी ठान दी और जोश भरते हुए बेटियों का हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या पहुंची थी उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं के सशक्तिकरण से आगे बढ़कर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को सम्मान देने का एक अवसर है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे समाज मे बेटियों का जन्म होना कभी अभिशाप माना जाता था लेकिन बदलते समय व बढ़ते शिक्षा के संसाधनों के कारण आज इस अभिशाप को बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए तोड़ने का कार्य किया है।आज हमें अभी भी यह महसूस होता है कि समाज मे लिंग भेद की भावना कहीं ना कहीं मौजूद है जिसे पूरी तरह खत्म करने के लिए हर माता-पिता और हमारे समाज को आगे आना होगा ताकि हम यह कह सके कि हमारी बेटियां बेटों से कम हैं क्या। आज हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपनी काबिलियत दिखाई है साथ ही अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी हैं।
बालिका दिवस के इस कार्यक्रम में बेटियों की तादाद का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। इस दौरान 25 मेधावी बालिकाओं व उनकी माताओं को सम्मानित किया,साथ ही 1200 बालिकाओं को सेनेटरी पैड और 30 महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित किए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया ,जिला महामंत्री रंजन बगेली ,जिला महामंत्री नवीन भट्ट ,अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री रविन्द्र बाली ,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री वीरेन्द्र जायसवाल , डीपीओ मुकुल चौधरी ,प्रधानाचार्य सुधा जोशी सहित विभागीय अधिकारीगण,पार्टी कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी बहनें व समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।
अरदास, बैंड और भव्यता से बंद हुए श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट https://shininguttarakhandnews.com/hemkund-sahib-yatra-2/