Reliance Showroom Robbery दून पुलिस को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के मिले ठोस सबूत,
सीनियर अफसर के नेतृत्व मे की जा रही है कार्रवाई
दून पुलिस महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर अपराधियों के पहुंची नजदीक
वेपन के लिए कार में अलग स्पेस वेल्डिंग कर के बनाया गया
दून पुलिस की तत्परता से गैंग चिन्हित अन्य प्रांतों में की जा रही है कार्रवाई
धनतेरस पर ज्वेलरी बिकने की संभावना के चलते दिया घटना को अंजाम
माननीय की सुरक्षा से अभियुक्तों द्वारा की गई घटना का नहीं है कोई मेल
किसी भी गैंग को पकड़ने में दक्ष है हम – अजय सिंह , एसएसपी Reliance Showroom Robbery

राज्य स्थापना दिवस के दिन जब पुलिस लाइंस में राष्ट्रपति अपना भाषण दे रही थी उस वक़्त कुछ शातिर डकैतों द्वारा दिन दहाड़े प्रदेश की सबसे भीषण डकैती को अंजाम दिया जा रहा था।राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना के बाद एसएसपी अजय सिंह ने इसको चुनौती मानते हुए तेज़ कार्रवाई शुरू की जिसके कारण अभियुक्तों ने घटना में इस्तेमाल 2 मोटरसाइकिलों व आर्टिगा कार को पुलिस टीम की सख्त चेकिंग के दौरान सैलाकुई में छोड़ दिया गया था और अब बड़ी खबर ये है कि घटना में शामिल गैंग को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। इस गैंग द्वारा सुनिश्चित तरीके से कई महीनो पूर्व से ही घटना की प्लानिंग करते हुए घटनास्थल की भली भांति रैकी करने के उपरांत ही घटना को अंजाम दिया है।
डकैती कांड पर राजनीति नहीं पुलिस का हौसला बढ़ाएं
अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार की फोरेंसिक जांच में पुलिस टीम को कार के गियर बॉक्स के नीचे से एक सीक्रेट बॉक्स मिला है, जो नियमित चेकिंग के दौरान पकड़ में आना लगभग असंभव है। अभियुक्तों द्वारा उक्त सीक्रेट बॉक्स को हथियारों को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। राजपुर रोड में ज्वेलरी शोरूम में की गई घटना भी की प्लानिंग भी उक्त गैंग द्वारा कई महीने पूर्व से की गई थी, जिसके लिए घटना में प्रयुक्त कार को 6 माह पूर्व आगरा से तथा 02 मोटरसाइकिलों को 2 महीने पूर्व गुरुग्राम से चोरी किया गया था। अभियुक्तों को जानकारी थी कि धनतेरस के समय ज्वेलरी शोरूम में काफी भारी मात्रा में ज्वेलरी की सप्लाई की जाएगी तथा गैंग द्वारा धनतेरस से पूर्व के दिन को ही संभवतः इस कारण से घटना के लिए चुना गया था क्योंकि धनतेरस पर शोरूम से अधिकतर ज्वेलरी के बिक जाने की संभावना थी।
इस बेहद दुर्दांत डकैती के मामले में अब उत्तराखंड पुलिस ने अनुरोध किया है की उत्तराखंड पुलिस की दक्षता किसी भी गैंग को पकड़ने में हासिल है, प्रकरण में राजनीति न करते हुए अपनी प्रदेश पुलिस का हौसला बढ़ाए,जब गैंग सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दे रहा तो उनकी गिरफ्तारी में थोड़ा समय लगेगा पर उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौती को स्वीकार कर शीघ्र पर्दाफाश करेगी। इस घटना का तात्कालिक तौर पर राष्ट्रपति के भ्रमण से कोई संबंध नहीं है।अतः अनुरोध है कि घटना को राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं – अजय सिंह , एसएसपी , देहरादून