देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Rescue Video Chamoli कुदरत का खर जमकर आफत बरसा रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। देहरादून की उफनाई नदियाँ हो या चमोली के गाँव …. बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण यात्री , ग्रामीण और रेस्क्यू टीम सब प्रभावित हो रहे हैं। धामी सरकार ने चार धाम यात्रा को भी फिलहाल दो दिन के लिए रोक दी है।
ग्रामीणों ने तालियां बजाकर जताया आभार Rescue Video Chamoli

दरअसल actually चमोली के नैणी गाँव के समीप बादल फटने के कारण, गॉव के बीच बरसाती नाला बन गया व वहां स्थित आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हुआ जिससे स्थानीय आमजनमानस में भय का माहौल बना। लेकिन but जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सूचना प्राप्त होते ही प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम 7-8 किमी0 पैदल चल घटनास्थल पर पहुँची।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे रेस्क्यू टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रस्सियों की सहायता से बरसाती नाले के आर-पार फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद तालियां बजाकर ग्रामीणो ने पुलिस द्वारा की गयी इस सहायता के लिए चमोली पुलिस का धन्यवाद किया। लेकिन सुझाव है की आप फिलहाल ऐसे स्थलों पर न जाए और लोगों की मदद ज़रूर करें।
गोरी मेमसाब का पढ़िए काला सच !https://shininguttarakhandnews.com/the-queens-daughters-in-india/