देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Rishikesh Summit 23 उत्तराखण्ड राज्य की पारम्परिक व पौराणिक लोक कला “ऐपण” चित्रकला के माध्यम से पौड़ी पुलिस बढ़ा रही जागरूकता| ,मौका है G 20 के आयोजन का स्थान है योगनगरी ऋषिकेश का अतिथि होंगे दुन्या के तमाम देशों के प्रतिनिधि तो ऐसे में भला देवभूमि की संस्कृति को दर्शाने का मौका कैसे चूक जाएं लिहाज़ा पौड़ी पुलिस ने एक अनोखा प्रयोग किया है जो अब शानदार पहल मानी जा सकती है। एसएसपी श्वेता चौबे की सोच और जिला पुलिस की मेहनत से एक ऐसा सन्देश देने का प्रयास है जो आपको ज़रूर जानना चाहिए
Rishikesh Summit 23 जी-20 आयोजन में चार चाँद लगाएगी “ऐपण” चित्रकला – श्वेता चौबे

Rishikesh Summit 23 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में G20 कार्यक्रम के मौके पर लक्ष्मणझूला परिसर की दीवारों पर उत्तराखण्ड “ऐपण” चित्रकला का प्रयोग करते हुए साइबर फ्रॉड, महिला सम्बन्धी अपराध, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है।

जिससे उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति कला ऐपण” का देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में काफी प्रचार-प्रसार होगा| वर्तमान में लक्ष्मण झूला क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं द्वारा पहाड़ी धरोहर ऐपण चित्रकला की काफी सराहना की जा रही है।

Rishikesh Summit 23 किसी त्यौहार और शुभ कार्यो के अवसर पर चावल, गेरु, हल्दी, जौ और रोली से भूमि और दीवारों पर बनायी जाने वाली चित्रकला “ऐपण”कहलाती है। जो उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व लोक परम्परा है| ऐपण” चित्रकला को आध्यात्मिक एवं सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश में भ्र्ष्टाचार पर G20 सम्मेलन का आयोजन ऋषिकेश में होना है जिसकी तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्था बनाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने लक्ष्मणझूला , परमार्थ निकेतन व अन्य कार्यक्रम स्थानों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
भारत में शादीशुदा मर्दों के हैं अजब गजब अनुभव ! रोचक हैं किस्से https://shininguttarakhandnews.com/arranged-marriage-experience/